भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में मां की मौत के तीन माह बाद उसी तारीख को सुभाष कॉलोनी निवासी 40 साल के अमित सक्सेना ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसके पास से एक सुसाइड नोट अशोका गार्डन पुलिस ने बरामद किया है। इसमें उसने मां की मौत के बाद तनाव के कारण यह कदम उठाने का जिक्र किया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
अशोकागार्डन थाने के एसआइ उमेश चौहान के अनुसार अमित सक्सेना बिजली का काम करता था। वह अविवाहित था। उसकी मां की मौत 12 जून को हो गई थी। तब से वह परेशान था। उसने घर से निकलना ही बंद कर दिया था। उसकी एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है। बहन को चिंता होती थी तो वह रोज अपने बेटे को अमित का हाल जानने के लिए भेजती थी। शनिवार 12 सितंबर को अमित की मां की मौत को पूरे तीन माह हो गए थे।
शाम को जब अमित का भांजा उसे देखने पहुंचा तो अमित फांसी पर लटका मिला। उसके पास से सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि मां की मौत के बाद वह तनाव में है। अब जीवन मुश्किल हो रहा है। मैं मां के जाने के बाद परेशान हूं।