ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट से आज कुछ राहत मिली है। शहर में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार आज कुछ थमी हुई नजर आई। पिछले एक माह से बड़ी संख्या में मिल रहे संक्रमितों पर आज ब्रेक लग गया।
ग्वालियर शहर में आज 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि पूर्व में 1 दिन में मिले संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 203 तक पहुंचा है। आज संक्रमितों की संख्या कम आने से प्रशासन एवं आमजनों ने राहत की सांस ली। कोरोना संक्रमितों के घटते आंकड़ों ने शहर के जल्द कोरोना मुक्त होने की आस को जगा दिया है।
कोरोना महामारी का प्रसार ग्वालियर जिले में लगातार बढ़ता जा रहा था। अगस्त माह में पहले ही दिन से बड़े आंकड़े सामने आए है। कल बुधवार को जिले में संक्रमण के 92 नए मरीज सामने आये थे। कल गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय के वायरोलॉजी विभाग द्वारा 757 संदिग्धों की जाँच रिपोर्ट्स जारी की गई। जिसमें 86 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वही निजी लैब द्वारा की गई जांच में 6 संक्रमित मिले है।