छिंदवाड़ा के 5 कारोबारियों के यहां एंटी इवेजन ब्यूरो छापा / MP NEWS

जबलपुर। एंटी इवेजन ब्यूरो, जबलपुर की टीम द्वारा छिन्दवाड़ा की पांच फर्मों पर छापे की कार्रवाई की गई एवं 2 करोड़ रुपये से अधिक की कर अपवंचित राशि पर टैक्स एवं पेनाल्टी के मद में 56 लाख रुपये की राशि मौके पर जमा कराई गई। 

मेसर्स पीताम्बरलाल पाटनी एण्ड सन्स, छिन्दवाड़ा, पर कार्रवाई के दौरान कर एवं शास्ति के मद में 25 लाख रुपये की कर अपवंचित राशि जमा कराई गई। मेसर्स पाटनी स्टील ट्रेडर्स, छिन्दवाड़ा पर जॉच के दौरान कर अपवंचन पाये जाने पर कर, जुर्माना, शास्ति एवं ब्याज के मद में राशि 20.42 लाख रुपये मौके पर जमा कराये गये, मेसर्स पाटनी इंटरप्राईजेस छिन्दवाड़ा पर राज्य कर जीएसटी टीम की जॉच कार्रवाई में कर अपवंचन पाये जाने पर कर, जुर्माना, शास्ति एवं ब्याज के मद में 10.02 लाख रुपये जमा कराये गये एवं मेसर्स पाटनी एजेन्सी, छिन्दवाड़ा पर कर एवं शास्ति मद में 40 हजार रुपये की राशि जमा कराई गई। इन फर्मों पर कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में दस्तावेज, लूज पेपर्स एवं मोबाईल जप्त किये गये है, जिनकी जॉच उपरांत वास्तविक कर अपवंचित राशि ज्ञात कर जमा कराई जायेगी। 

एंटी इवेजन ब्यूरो, जबलपुर की टीम संयुक्त आयुक्त सुनील मिश्रा के नेतृत्व में 16 सदस्यों के साथ 15 जुलाई को जांच करने हेतु छिन्दवाड़ा पहुंची थी। इस टीम में उपायुक्त, आर.के.ठाकुर, सहायक आयुक्त राजेश्वरी सर्राटी, धनेन्द्र सिंह उईके, राघवेन्द्र सिंह, बृजेन्द्र सिंह मरावी, राज्य कर अधिकारी एस.पी.एस. बघेल, शिवमोहन सिंह बागरी, अनूप सिंह भदौरिया एवं एईबी जबलपुर के अन्य अधिकारी सम्मिलित थे। कार्रवाई के दौरान निवास स्थलों की भी जॉच की गई। जॉच कार्रवाई में वाणिज्यिक कर छिन्दवाड़ा संभाग के अधिकारियों ने भी सक्रिय सहयोग किया। संयुक्त आयुक्त सुनील मिश्रा द्वारा बताया गया कि जो फर्में कर अपवंचन में लिप्त है या जीएसटी विवरणी और टैक्स जमा नहीं कर रही है, उनके विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही इसी तरह निरन्तर की जावेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!