बैचलर ऑफ सोशल वर्क में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू / BSW Course 2020 Admission Notification

जबलपुर। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित वेचलर ऑफ सोशलवर्क पाठ्यक्रम के नवीन सत्र हेतु चयन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसमें प्रथम वर्ष के लिये 40 प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा एवं अधिकतम 10 स्वयं के व्यय से बी.एस.डब्यू. कोर्स हेतु प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा। 

प्रत्येक वर्ग पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शौर्यादल पुरूष व शौर्यादल महिला, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिकाओं, विपत्तिग्रस्त, महिलायें एवं वन स्टॉप सेंटर की महिलायें आदि यदि इस पाठ्यक्रम को करने की इच्छुक है, तो उनका चयन किया जायेगा। 

इच्छुदक प्रतिभागी 18 से 45 वर्ष के बीच आयु के व न्यूनतम 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिये। जो अपने आवेदन को निर्धारित प्रारूप में 30 अगस्त के पूर्व महिला एवं बाल विकास विभाग रेडक्रास भवन के बाजू में कलेक्ट्रेट परिसर जबलपुर में सुबह 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक जमा कर सकते है। आवेदन का प्रारूप http://www.cmcldp.org  बेबसाईट पर उपलब्ध है। प्रतिभागी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये पाठ्यक्रम की अधिकारिक बेवसाइट http://www.cmcldp.org पर संपर्क कर सकते हैं।

About BSW Course

The BSW (Community Leadership) Course is a three year degree course offered by Mahatma Gandhi Chitrakoot Gramodya Vishwavidayalya. The course was initiated on occasion of Silver Jubilee Foundation Day (Feb. 12, 2015) of the University. Primarily University took up the conduction of BSW programme with training of Mentors. 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!