भाजपा विधायक उषा ठाकुर का निर्वाचन निरस्त करने की मांग / INDORE NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत करते हुए भाजपा विधायक उषा ठाकुर का निर्वाचन निरस्त करने की मांग की है। उषा ठाकुर महू विधानसभा सीट से विधायक है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने बताया है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने गुपचुप तरीके से महू विधानसभा सीट पर काफी पैसा खर्च किया।

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल नाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा एवं प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने आज प्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती वीरा राणा को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय के इंटरव्यू के संबंध में एक शिकायत सौंपी है। सलूजा ने श्री विजयवर्गीय के इस कृत्य को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए निर्वाचन पदाधिकारी से महू विधानसभा का निर्वाचन रद्द किये जाने की मांग की है। 

साथ ही श्री कैलाश विजयवर्गीय को आगामी चुनाव में प्रचार हेतु प्रतिबंधित किये जाने और वर्ष 2018 में भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाली प्रत्याशी सुश्री उषा ठाकुर के चुनाव खर्च में ‘अच्छे खर्च’ की राशि को जोड़ने की मांग भी की है। 

नेताद्वय ने निर्वाचन पदाधिकारी को सौपे पत्र में यह भी बताया है कि श्री विजयवर्गीय ने उक्त स्वीकारोति करते हुए यह कहा है कि उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुश्री उषा ठाकुर को भी अच्छे खर्च की जानकारी नहीं दी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वे रात को 2-2 बजे महू क्षेत्र में जाते थे और सेटिंग करके आते थे, जब चुनाव प्रचार रात्रि 10 बजे समाप्त हो जाता है, मतदाता रात्रि में सो जाता है, ऐसे में श्री विजयवर्गीय ने रात्रि 2 बजे वहां जाकर कौन सी सेटिंग की है? वे सार्वजनिक करें? 

श्री सलूजा एवं श्री गुप्ता ने चुनाव आयोग से मांग की है कि श्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिये गये इंटरव्यू में स्वीकारोक्ति के बाद महू विधानसभा का निर्वाचन तत्काल रद्द किया जाए, श्री कैलाश विजयवर्गीय को आगामी चुनाव में प्रचार के लिए प्रतिबंधित किया जाए, उनके द्वारा किये गये ‘अच्छे खर्च’ को महू की भाजपा प्रत्याशी सुश्री उषा ठाकुर के खर्च में जोड़ा जाए। संलग्न-शिकायत की प्रति।

23 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

100% काला रंग क्या सामान्य आंखों से देखा जा सकता है, आइए जानते हैं दुनिया की सबसे काली चीज क्या है
मजबूरी भी शौक को जन्म देती है: SUCCESS TIPS by विनय तिवारी IPS
21 जून को साल का सबसे बड़ा दिन क्यों कहा जाता है
सूर्य की किरणें समुद्र में कितनी गहराई तक प्रकाश फैला सकती हैं
जबलपुर विधायक के दो बैंक खाते खाली कर गए साइबर चोर, माननीय को पता तक नहीं चला 
क्या किसी वेतन आयोग की अनुशंसा, सरकार पर पूर्ण रूप से बाध्यकारी होती है?
मध्यप्रदेश में क्या 1 जुलाई से स्कूल खुलेंगे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया
पैसेंजर ट्रेन कब से चलेंगी, तारीख घोषित, तैयारियां शुरू
कार की विंडशील्ड तिरछी क्यों होती है, जबकि बस में सीधी होती है
क्या जमानत की शर्तों का उल्लंघन अपराध है, नई FIR दर्ज हो सकती है
मध्य प्रदेश कॉलेज स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन का नोटिफिकेशन
SBI में FD-RD की बजाए SBI ETF में निवेश कीजिए, दुगना ब्याज (9%) मिलेगा
MP IPS TRANSFER LIST / 19 जिलों के SP बदले / मध्य प्रदेश भापुसे तबादला सूची
SIHORA: खुले में शौच को गई महिला की हत्या
गरीबों की पैसेंजर ट्रेन बंद करने जा रहा है रेलवे बोर्ड, मध्य प्रदेश की 4 पैसेंजर लिस्ट में
MPPEB जुलाई में होने वाली परीक्षाएं रद्द, ऑफिशल नोटिफिकेशन का इंतजार
कैलाश विजयवर्गीय ने उषा ठाकुर के बारे में क्या कहा VIDEO खुद देख लीजिए
जीभ पर कड़वा स्वाद बाद में क्यों होता है जबकि मीठा पहले
इस लड़की से कोई शादी करने को तैयार नहीं था, आज मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!