8 दिन में 92 पॉजीटिव फिर भी ग्वालियर अनलॉक / GWALIOR NEWS

ग्वालियर। शहर में अनलॉक के बाद से ही कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। एक ओर जहां लॉकडाउन-1 से लेकर लॉकडाउन-4 यानि 31 मई तक कुल 127 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले थे। वहीं अब महज आठ दिनों में कोरोना संक्रमण ने ऐसी तूफानी रफ्तार पकड़ी है कि महज आठ दिनों में ही 92 कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने आ चुके हैं। यह औसत रोजाना दस मरीजों से अधिक जा पहुंचा है जिसने प्रशासन को भी चिंतित कर दिया है। वहीं अभी तक कोरोना दो लोगों की जान भी ले चुका है।

एक जून से अनलॉक-1 में दी गई छूट प्रशासन पर भारी पड़ती दिख रही है। क्योंकि अनलॉक के पहले एक सप्ताह से रोजाना ही कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढ़ रही संख्या के पीछे लोग काफी हद तक उन लोगों को जिम्मेदार मान रहे है जो देश के हॉटस्पॉट से चुपचाप तरीके से शहर में पहुंच तो गए वहीं लापरवाही बरतते हुए कोरोना टेस्ट तक नहीं कराया। जब कोरोना के लक्षण ने परेशान करना शुरु किया तो उसके बाद ही सैंपल देने पहुंचे, लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी थी। क्योंकि अन्य दूसरे शहरों से कोरोना लेकर आए लोगों से ही कोरोना ने शहर में रफ्तार पकड़ी है।

सैंपल टेस्ट में भी बढ़ोतरी

जून के पहले सप्ताह में लगभग ढाई हजार संदिग्धों के सैंपल लिए गए थे। जबकि मई महीने के अंतिम सप्ताह में लगभग डेढ़ हजार संदिग्धों के ही सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए थे। जहां 31 मई तक शहर में कुल 127 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले थे जो आठ जून को बढक़र 219 तक जा पहुंचे है। आठ जून तक लगभग सत्रह हजार सैंपल जांच के लिए जीआरएमसी की वायरोलॉजी लैब में भेजे जा चुके हैं।

बाजार पूरी तरह से खुलने के बाद बीते आठ दिनों में शहर में 17 नए कंटेनमेंट जोन बढ़ गए है। जबकि 31 मई तक शहर में कुल 48 ही कंटेनमेंट जोन थे। अब शहर में कुल 65 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं। शहर में रोजाना संक्रमित मरीजों के सामने आने से इन कंटेनमेंट जोन में भी तेजी से इजाफा हो रहा है।

10 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

प्रीति ने लिखा 'लाइफ बहुत गंदी है' और फांसी पर झूल गई
नरोत्तम मिश्रा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बदतमीजी कर रहे हैं: पूर्व मुख्यमंत्री
RGPV: परीक्षाओं के लिए नए नियम जारी
कंप्यूटर के पॉवर स्विच पर बना निशान, बाकी सभी से अलग क्यों होता है
चलती ट्रेन में यदि कोई सामान गिर जाए तो क्या करें
मोड़ आने पर सड़क एक तरफ झुकी हुई क्यों बनाते हैं
जबलपुर में पति ने चरित्र संदेह में पत्नी को जिंदा जलाया
Tata Sky ने 25 फ्री चैनलों को PAID कर दिया, यूजर्स की पॉकेट कटेगी
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता मामले में दिल्ली हाई कोर्ट का डिसीजन
DAHET के लिए आवेदन शुरू, ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां है
दिवालिया बैंक में जमाधन डूब जाता है तो क्या लिया गया LOAN भी नहीं चुकाना पड़ता
यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है
मध्य प्रदेश के 5 जिले कोरोना मुक्त, ग्रोथ रेट 2.74%, रिकवरी रेट 68.3%
एक व्यक्ति की असावधानी के कारण दूसरे की मृत्यु हो जाए तो FIR दर्ज होगी या नहीं
मध्य प्रदेश कोरोना बुलेटिन रात 11 बजे जारी हुआ, 22 जिलों में 211 पॉजिटिव
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!