इसी के साथ मध्य प्रदेश 10000 के पार, आज 200 कोरोना पॉजिटिव मिले / MP CORONA UPDATE NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस और शिवराज सिंह सरकार के बीच संघर्ष शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लगातार कोरोनावायरस को कमजोर साबित करने पर तुले हुए हैं और कोरोना वायरस हर रोज मध्यप्रदेश में अपनी शक्तिशाली मौजूदगी का एहसास करा देता है। पिछले 24 घंटे में 200 नए पॉजिटिव मामलों के साथ मध्यप्रदेश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 10049 हो गई है। 

163 डिस्चार्ज के सामने 200 पॉजिटिव 7 मौतें 

बेकार से बेकार डाटा शीट में भी कुछ ना कुछ संतोषजनक जरूर होता है। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 10 जून 2020 (शाम 6:00 बजे तक) में भी कुछ ऐसा ही है। 2730 भर्ती मरीजों के सामने 6892 लोगों का अस्पताल से डिस्चार्ज होना अच्छा लगता है लेकिन 427 मरीजों की मौत सरकार की सफलता पर ताली बजाने से रोकती है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो 163 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया लेकिन उनके बदले 200 पॉजिटिव मामले दर्ज हो गए। दुखद यह है कि पिछले 24 घंटे में 7 मरीजों को कोरोनावायरस के इंफेक्शन के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। 

MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 10 JUNE 2020 

पिछले 24 घंटे में 7150 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 84 रिजेक्ट हो गए। 6950 नेगेटिव निकले लेकिन 200 पॉजिटिव पाए गए। यह औसत 2.79% है और संतोषजनक है। इसी के साथ मध्य प्रदेश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 10049 हो गई है। मध्य प्रदेश के 14 जिलों में 100 से ज्यादा और 45 जिलों में 10 से ज्यादा संक्रमित मरीज दर्ज किए जा चुके हैं।


10 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

लो जी, कमलनाथ को पता ही नहीं था, दिल्ली में क्या पक रहा है
इंदौर में पुलिसकर्मी की पत्नी ने कोरोना के डर से सुसाइड किया
बोर्ड परीक्षा में लापरवाही: 1 शिक्षक सस्पेंड, 2 शिक्षकों को नोटिस
MPPEB: प्री-वेटरीनरी एण्ड फिशरीज़ टेस्ट (PV&FT) के लिए आवेदन शुरू
प्रीति ने लिखा 'लाइफ बहुत गंदी है' और फांसी पर झूल गई
नरोत्तम मिश्रा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बदतमीजी कर रहे हैं: पूर्व मुख्यमंत्री
RGPV: परीक्षाओं के लिए नए नियम जारी
कंप्यूटर के पॉवर स्विच पर बना निशान, बाकी सभी से अलग क्यों होता है
चलती ट्रेन में यदि कोई सामान गिर जाए तो क्या करें
मोड़ आने पर सड़क एक तरफ झुकी हुई क्यों बनाते हैं
Tata Sky ने 25 फ्री चैनलों को PAID कर दिया, यूजर्स की पॉकेट कटेगी
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता मामले में दिल्ली हाई कोर्ट का डिसीजन
DAHET के लिए आवेदन शुरू, ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां है
दिवालिया बैंक में जमाधन डूब जाता है तो क्या लिया गया LOAN भी नहीं चुकाना पड़ता
यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है
एक व्यक्ति की असावधानी के कारण दूसरे की मृत्यु हो जाए तो FIR दर्ज होगी या नहीं
मध्य प्रदेश कोरोना बुलेटिन रात 11 बजे जारी हुआ, 22 जिलों में 211 पॉजिटिव

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !