जबलपुर में जोराबरों ने जान जोखिम में डालकर जन्मदिन का जश्न मनाया / JABALPUR NEWS

जबलपुर। कहते हैं ना कि पावर सर चढ़कर नाचती है। जबलपुर शहर की अनंत तारा कॉलोनी में बीते रोज सचमुच पावर सर चढ़कर नाचती हुई नजर आई। उच्च शिक्षित और धनवान लोगों की पोस्ट कॉलोनी में कुछ लोगों ने जाहिलों की तरह अपनी जान जोखिम में डालकर अपने नेता के जन्मदिन का जश्न मनाया।

अनंततारा के अध्यक्ष पीके चतुर्वेदी के जन्मदिन पर रोड शो का आयोजन हुआ

गोला बाजार क्षेत्र में पॉश कॉलोनी अनंततारा के अध्यक्ष श्री पीके चतुर्वेदी का बर्थ-डे धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया। रोड शो का आयोजन हुआ जिसमें अध्यक्ष श्री पीके चतुर्वेदी खुली कार में घूमते नजर आए, इस दौरान बड़ी संख्या में लोग गाजे बाजे के साथ जश्न मानने के लिए शरीक हुए। 

पुलिस विनम्रता पूर्वक कार्यक्रम बंद करा पाई, मामला दर्ज नहीं किया

शाम 6 बजे के बाद करीब 3 घंटे तक लाॅकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाए जाने का वीडियाे और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस पहुंची और कार्यक्रम बंद कराया गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की तरफ से ऐसी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है कि राष्ट्रीय आपदा अधिनियम 2005 का उल्लंघन करने वाले पीके चतुर्वेदी और उनके मेहमानों के खिलाफ कोई मामला दर्ज किया गया हो।

पहले से ही फ्लेक्स लग गए थे, प्रशासन ने आयोजन नहीं रोका

अनंततारा रेसिडेंशियल काॅलोनी के अध्यक्ष पीके चतुर्वेदी के जन्मदिन को लेकर माॅर्निंग वाॅक क्लब द्वारा फ्लैक्स लगवाए गये थे और बड़ी धूमधाम से माइक साउंड लगाकर बर्थ-डे सेलिब्रेशन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य व महिलाएं भी शामिल हुईं जो कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे, न ही उनके मुंह पर मास्क थे। 

थानेदार को नहीं पता: धारा 144 में शिकायत का इंतजार नहीं करते

वहीं सोशल मीडिया पर जो फोटो वायरल की गई है उसमें लोग एक-दूसरे के गले लगकर झूमते नजर आ रहे हैं। खुली कार में जुलूस निकालकर बाकायदा माला-झेला और तिलक वंदन के साथ घंटों आयोजन चलता रहा। गोराबाजार थाना प्रभारी सहदेव राम साहू का कहना था कि थाने में ऐसे किसी आयोजन की कोई सूचना या शिकायत नहीं आई है। शायद थानेदार साहब को पता नहीं की धारा 144 में शिकायत का इंतजार नहीं करते। इनफॉरमेशन नेटवर्क एक्टिवेट करते हैं और जहां भी नियम विरुद्ध गतिविधियां हो कार्यवाही की जाती है। उन्हें बताया जाना चाहिए कि भारतीय दंड संहिता की धारा 269 और 270 के अधीन संक्रमण को फैलाना एक दंडनीय अपराध है तथा यह संज्ञेय अपराध है। 

31 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर में पत्नी को लेने गए युवक को ससुरालवालों ने जिंदा जला दिया
इंदौर में व्यापारी के गोदाम से नोटों से भरे बोरे,1 ट्रक 4 गाड़ियां भरकर गुटखा बरामद
भोपाल में भूख से तड़पते नवजात शिशु को बस स्टॉप पर छोड़ गई माँ
रेत की राजनीति में कमिश्नर-कलेक्टर, IG-SP चारों बदल डाले
जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में हार स्वीकारी ?
बैंक वाले चेक के पीछे सिग्नेचर क्यों करवाते हैं, जबकि वहां सिग्नेचर मार्क नहीं होता
यदि समुद्र के पानी को मीठा कर दिया जाए तो क्या होगा
DATING APP पर मिली गर्लफ्रेंड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगी
पनीर और चीज़ में सबसे अच्छा क्या है, दोनों में क्या अंतर है
मध्यप्रदेश में लॉक डाउन 5.0 घोषित, स्कूल-कॉलेज पर फैसला 13 जून के बाद
भारतीय संविधान से आर्टिकल-30 खत्म करवाना चाहती है भाजपा, बहस आमंत्रित
पालतू कुत्तों की पूंछ क्यों काट दी जाती है, क्या कोई साइंस है या बस देखा-देखी
आपका मोबाइल नंबर बदलने वाला है, TRAI की तरफ से तैयारी हो गई है
निर्माणाधीन बिल्डिंग का गिर जाना हादसा होता है या अपराध, यहां पढ़िए
इंदौर में D-Mart का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, स्टोर से हो रही थी होम डिलिवरी
SOCIAL DISTANCING APP यहां से DOWNLOAD करें, 2 मीटर की दूरी बताएगा, कोरोना से बचाएगा
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !