भारतीय संविधान से आर्टिकल-30 खत्म करवाना चाहती है भाजपा, बहस आमंत्रित / NATIONAL NEWS

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी भारत के संविधान में दर्ज आर्टिकल-30 को खत्म करना चाहती है। पार्टी ने इस मुद्दे को बहस के लिए पब्लिक प्लेटफॉर्म पर डाल दिया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस विषय को जनता के बीच बहस के लिए उपलब्ध कराया है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी श्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि 'देश में संवैधानिक समानता के अधिकार को 'आर्टिकल 30' सबसे ज्यादा नुकसान पहुँचा रहा है। ये अल्पसंख्यकों को धार्मिक प्रचार और धर्म शिक्षा की इजाजत देता है, जो दूसरे धर्मों को नहीं मिलती। जब हमारा देश धर्मनिरपेक्षता का पक्षधर है, तो 'आर्टिकल 30' की क्या जरुरत! 

सोशल मीडिया पर भाजपा का #आर्टिकल_30_हटाओ अभियान शुरू

श्री कैलाश विजयवर्गीय ने इसी के साथ आर्टिकल 30 को हटाने के लिए # भी दे दिया है। बताने की जरूरत नहीं कि भारतीय जनता पार्टी ने दोनों पक्षों के विशेषज्ञों से इस संदर्भ में विचार आमंत्रित किए हैं। पूरी बहस आम जनता के बीच हो इसलिए हैशटैग बनाया गया है।

भारतीय संविधान के अनुच्‍छेद-30 में क्या लिखा है

आपको बता दें कि भारतीय संविधान के अनुच्‍छेद-30 के तहत अल्पसंख्यकों (मुसलमान एवं ईसाई सहित) को शैक्षणिक संस्थान (मदरसा एवं क्रिश्चियन स्कूल) संचालित करने का अधिकार प्राप्त है। संविधान का यह अनुच्‍छेद कहता है कि सरकार मदद देने में किसी भी शैक्षणिक संस्थान के खिलाफ इस आधार पर भेदभाव नहीं कर सकती है कि वह अल्पसंख्यक प्रबंधन के अधीन है। 
आर्टिकल 30(1) के मुताबिक, किसी भी धर्म या भाषा के अल्पसंख्यकों को शैक्षणिक संस्थान स्थापित करने और उन्हें प्रशासित करने का अधिकार है। 
आर्टिकल 30(1 ए) अल्पसंख्यक समूह द्वारा स्थापित शैक्षणिक संस्थान के प्रॉपर्टी के अधिगृहण से जुड़ी राशि निर्धारित करने से संबंधित है। 
आर्टिकल 30(2) के मुताबिक, किसी भी शैक्षणिक संस्थान से किसी विशेष समुदाय, भाषा या धर्म के आधार पर किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जा सकता।  

28 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

बादल नीचे क्यों नहीं गिरते जबकि वह पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण में होते हैं
नौतपा में ऐसा क्या होता है तापमान अचानक आउट ऑफ कंट्रोल हो जाता है
रेलवे काउंटर से प्राप्त रिजर्वेशन टिकट पर यात्री का नाम क्यों नहीं होता
हीटर से आग पैदा होती है तो उसकी डोरी क्यों नहीं जलती
पैडमेन की एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने इंदौर में सुसाइड किया
MP में कॉलेज की परीक्षा तारीख तय, जनरल प्रमोशन नहीं
ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल आ रहे हैं, पढ़िए क्या धमाका करेंगे
मध्यप्रदेश में स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स परीक्षा देने को तैयार नहीं
कोरोना के कारण मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार पर ग्रहण!
मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव जीतने कमलनाथ ने यह रणनीति बनाई है
चुंबकीय क्षेत्र कमजोर हो गया, क्या पृथ्वी पर भी लोग चांद की तरह उड़ने लगेंगे, पढ़िए
घोड़ा सोता क्यों नहीं, हमेशा खड़ा क्यों रहता है, बैठता क्यों नहीं
संबित पात्रा कोरोना संदिग्ध, मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती
पापा अपनी पत्नी को कहना रोने का नाटक ना करें, लिखकर 12वीं की छात्रा ने सुसाइड कर लिया
कर्मचारी से घटिया मशीन चलवाना अपराध है, कंपनी मालिक जेल जाएगा, पढ़िए
गुना में थाना प्रभारी के खिलाफ नाबालिग लड़की के अपहरण और रेप का आरोप
मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया, अब ईंटें ढो रहे हैं
कमलनाथ के खिलाफ SC-ST ACT के तहत मामला दर्ज करने हेतु आवेदन 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!