भोपाल के शराब कारोबारी ने 4 फैमिली मेंबर्स के लिए 180 सीट वाला हवाई जहाज किराए पर लिया / MP NEWS

भोपाल। यह जलवा शराब जैसे कारोबार में ही दिखाया जा सकता है। भोपाल में रहने वाले एक शराब कारोबारी ने मात्र 4 सदस्यों को भोपाल से दिल्ली भेजने के लिए 180 सीट वाला हवाई जहाज किराए पर ले लिया। राजा भोज एयरपोर्ट के स्टाफ का हर कर्मचारी और अधिकारी इन दिनों भोपाल के इसी शराब कारोबारी की कहानियां सुना रहा है।

सिर्फ बेटी और उसकी दो ग्रैंड डॉटर्स के लिए 180 सीटों वाली एयरबस-320

दरअसल शराब कारोबारी की बेटी अपनी दो बेटियों के साथ भोपाल आई थी। लॉक डाउन के कारण यही फंस गई। अब अपने घर दिल्ली वापस लौटना चाहती थी। हालांकि इनको भीड़ और संक्रमण से बचाने के लिए कहीं और भी विकल्प थे परंतु शराब कारोबारी ने 180 सीट वाले विमान को किराए पर लिया। उपरोक्त तीनों के अलावा उनकी एक नौकरानी ने भोपाल से दिल्ली के लिए उड़ान भरी।

इतना बड़ा हवाई जहाज दिल्ली से भोपाल चार यात्रियों को लेने आया 

गौरतलब है कि देश में घरेलू वाणिज्यिक उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू किया गया है। लगभग दो महीने के बाद लॉकडाउन के बीच सोमवार(25 मई) को इन सेवाओं को खोल दिया गया। इसी दिन शराब कारोबारी ने 180 सीट वाला विमान चार्टर्ड कर लिया। दिल्ली से यह विमान सिर्फ चार यात्रियों को लेने के लिए भोपाल आया और वापस लौट गया। स्वाभाविक है राजा भोज एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने ऐसा पहली बार देखा था।

क्या कोई विकल्प उपलब्ध नहीं था

उड्डयन विभाग के सूत्रों के मुताबिक छह और आठ सीटर चार्टर्ड विमान जैसे कई अन्य विकल्प उपलब्ध थे, लेकिन शराब कारोबारी ने एयरबस को ही चुना। सूत्र ने कहा, जिनके पास पैसा है, वे अन्य यात्रियों के साथ यात्रा नहीं करना चाहते हैं क्योंकि जोखिम शामिल है, लेकिन छह या आठ सीटर चार्टर्ड विमान से मकसद पूरा हो सकता था।

वो शराब कारोबारी कौन है जिसने 4 यात्रियों के लिए 180 सीट का विमान किराए पर लिया


शराब कारोबारी जगदीश अरोड़ा मध्य प्रदेश में सोम डिस्टिलरीज (SOM Distilleries & Breweries Limited) के मालिक हैं। टीवी न्यूज चैनल आजतक ने बताया कि जब उनसे फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने पहले ऐसे किसी एयरबस को हायर करने से इनकार किया। फिर लाइन काटने से पहले उन्होंने कहा, “आप निजी चीजों में क्यों दखल दे रहे हैं?” विमान को दिल्ली से हायर किया गया था। विमान ने सुबह 9.30 बजे दिल्ली से उड़ान भरी और करीब 10.30 बजे भोपाल पहुंचा। फिर भोपाल से चार यात्रियों के साथ करीब 11.30 बजे विमान ने दिल्ली के लिए वापसी की उड़ान भरी।

180 सीट वाले हवाई जहाज के लिए कितना किराया 

ए320 एयरबस को किराए पर लेना एविएशन टरबाइन ईंधन की लागत पर निर्भर करता है। सूत्रों के मुताबिक यह खर्च 5 से छह लाख रुपए प्रति घंटे के बीच आ सकता है। अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों की वजह से हालिया महीनों में टरबाइन ईंधन के दामों में कमी आई है। इंडस्ट्री से जुड़े एक इनसाइडर के मुताबिक शराब कारोबारी की ओर से भोपाल से चार लोगों को दिल्ली लाने के लिए 25 से 30 लाख रुपए के बीच खर्च किए जाने की संभावना है।

28 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

बादल नीचे क्यों नहीं गिरते जबकि वह पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण में होते हैं
नौतपा में ऐसा क्या होता है तापमान अचानक आउट ऑफ कंट्रोल हो जाता है
रेलवे काउंटर से प्राप्त रिजर्वेशन टिकट पर यात्री का नाम क्यों नहीं होता
हीटर से आग पैदा होती है तो उसकी डोरी क्यों नहीं जलती
पैडमेन की एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने इंदौर में सुसाइड किया
MP में कॉलेज की परीक्षा तारीख तय, जनरल प्रमोशन नहीं
ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल आ रहे हैं, पढ़िए क्या धमाका करेंगे
मध्यप्रदेश में स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स परीक्षा देने को तैयार नहीं
कोरोना के कारण मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार पर ग्रहण!
मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव जीतने कमलनाथ ने यह रणनीति बनाई है
चुंबकीय क्षेत्र कमजोर हो गया, क्या पृथ्वी पर भी लोग चांद की तरह उड़ने लगेंगे, पढ़िए
घोड़ा सोता क्यों नहीं, हमेशा खड़ा क्यों रहता है, बैठता क्यों नहीं
संबित पात्रा कोरोना संदिग्ध, मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती
पापा अपनी पत्नी को कहना रोने का नाटक ना करें, लिखकर 12वीं की छात्रा ने सुसाइड कर लिया
कर्मचारी से घटिया मशीन चलवाना अपराध है, कंपनी मालिक जेल जाएगा, पढ़िए
गुना में थाना प्रभारी के खिलाफ नाबालिग लड़की के अपहरण और रेप का आरोप
मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया, अब ईंटें ढो रहे हैं
कमलनाथ के खिलाफ SC-ST ACT के तहत मामला दर्ज करने हेतु आवेदन 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !