इंदौर में D-Mart का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, स्टोर से हो रही थी होम डिलिवरी / INDORE NEWS

इंदौर। कोरोना संक्रमण अब शहर के सुपर स्टोर्स तक पहुंच गया है। रेतमंडी चौराहा स्थित सुपर स्टोर डीमार्ट के एक कर्मचारी का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। शहर में यह पहला सुपर स्टोर है जहां काम कर रहे किसी कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई है। गुरुवार को रिपोर्ट के बाद कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। 

हालांकि शुक्रवार दोपहर तक स्टोर्स से सामान की होम डिलिवरी जारी थी। सैनिटाइजेशन और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग जैसी औपचारिकताएं भी नहीं हो सकी थीं। लॉकडाउन के शुरुआती दौर से जब प्रशासन ने राशन और सामान की होम डिलिवरी की अनुमति जारी की, तब से ही रेतमंडी स्थित इस सुपर स्टोर्स से होम डिलिवरी जारी है। जिस कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई, वह स्टोर्स में कैश डिपार्टमेंट में काम करता है। उसमें बीमारी की पुष्टि होने के बाद स्टोर्स के अन्य कर्मचारी घबराए हुए हैं। 

शुक्रवार तक संपर्क में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग टेस्ट तो दूर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का काम भी शुरू नहीं हो सका था। इस बीच सवाल खड़े हो रहे हैं कि जिस स्टोर से पूरे शहर के घरों में सामान सप्लाय हो रहा है, वहां के कर्मचारी के पॉजिटिव मिलने के बाद अब तक किस तरह के एहतियाती कदम उठाए हैं। फल-सब्जी विक्रेताओं को कोरोना के डर से सामान बेचने से रोका जा रहा है तो इस स्टोर में पहला केस मिलने के बाद जांच के लिए तुरंत कदम क्यों नहीं उठाए गए।

30 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

बैंक वाले चेक के पीछे सिग्नेचर क्यों करवाते हैं, जबकि वहां सिग्नेचर मार्क नहीं होता
चुंबकीय क्षेत्र कमजोर हो गया, क्या पृथ्वी पर भी लोग चांद की तरह उड़ने लगेंगे, पढ़िए
पनीर और चीज़ में सबसे अच्छा क्या है, दोनों में क्या अंतर है
भारतीय संविधान से आर्टिकल-30 खत्म करवाना चाहती है भाजपा, बहस आमंत्रित
DATING APP पर मिली गर्लफ्रेंड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगी
हीटर से आग पैदा होती है तो उसकी डोरी क्यों नहीं जलती
यदि समुद्र के पानी को मीठा कर दिया जाए तो क्या होगा
शिवराज सिंह चौहान किसानों के लिए कर्ज माफी से भी बड़ी योजना बना रहे हैं
मध्य प्रदेश कोरोना: 20 जिलों में 192 पॉजिटिव, 13 मौतें, 219 डिस्चार्ज
आपका मोबाइल नंबर बदलने वाला है, TRAI की तरफ से तैयारी हो गई है
मध्यप्रदेश में कमलनाथ ने कांग्रेस को बर्बाद कर दिया: बागी हुए वरिष्ठ नेता ने कहा
अरब सागर से राहत भरी खबर! मानसून लेट नहीं होगा
भोपाल कलेक्टर का नया आदेश: बाजार का टाइम-टेबल बदला
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !