GOOD NEWS: भारत में मानसून आ गया, लू का प्रकोप खत्म, 24 घंटों का पूर्वानुमान / MONSOON NEWS

नई दिल्ली। भारत के 130 करोड़ नागरिकों के लिए गुड न्यूज़ है। मानसून ने बिल्कुल सही समय पर भारत में प्रवेश कर लिया है। केरल के तट पर पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसी के आधार पर मौसम वैज्ञानिकों ने घोषणा कर दी है कि मानसून दिनांक 30 मई 2020 को भारत की सीमा में प्रवेश कर गया है।

देश के अधिकांश हिस्सों में लू का प्रकोप खत्म

बीते 24 घंटों के दौरान विदर्भ और उत्तरी तेलंगाना को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों से हीटवेव की स्थिति समाप्त हो गई है। लक्षद्वीप में मूसलाधार वर्षा शुरू हो गई है। केरल और आंतरिक कर्नाटक में भी पिछले 24 घंटों के दौरान अच्छी वर्षा हुई। कहीं-कहीं पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। रायलसीमा, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, असम, उत्तराखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, शेष पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

जम्मू-कश्मीर, मुज़फ़्फ़राबाद, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों हल्की और एक-दो स्थानों पर मध्यम बौछारें गिरीं। गुजरात में भी एक-दो जगहों पर हल्की हल्की बारिश हुई।

आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान

केरल में मॉनसून के आगमन के साथ ही अगले 24 घंटों के लक्षद्वीप में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। केरल में भी अच्छी बारिश कई स्थानों पर देखने को मिलेगी। 

कर्नाटक, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज़ वर्षा के आसार हैं। असम, मेघालय, त्रिपुरा और छत्तीसगढ़ में ऐसी ही बारिश की उम्मीद है। 

शेष पूर्वोत्तर भारत, पश्चिमी हिमालयी राज्यों, उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल, झारखंड, विदर्भ, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

देश के विभिन्न भागों में शुरू हुई बारिश और केरल में मॉनसून के दस्तक देने के साथ देश से हीट वेव समाप्त हो जाएगी।

30 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में हार स्वीकारी ?
भोपाल, इंदौर और उज्जैन में कलेक्टर के ऊपर हेड ऑफ द डिस्ट्रिक्ट अप्वॉइंट
इंदौर में D-Mart का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, स्टोर से हो रही थी होम डिलिवरी
यदि निर्माणाधीन बिल्डिंग का गिर जाना हादसा होता है या अपराध, यहां पढ़िए
इंदौर में पीएम नरेंद्र मोदी के गमछे पर प्रतिबंध, ₹10000 जुर्माना
अपर संचालक लोकशिक्षण को तबादला का अधिकार नहीं: हाईकोर्ट ने स्टे लगाया
नगरीय निकाय चुनाव: कमलनाथ का फैसला रद्द, जनता खुद अपना अध्यक्ष चुनेगी
बैंक वाले चेक के पीछे सिग्नेचर क्यों करवाते हैं, जबकि वहां सिग्नेचर मार्क नहीं होता
चुंबकीय क्षेत्र कमजोर हो गया, क्या पृथ्वी पर भी लोग चांद की तरह उड़ने लगेंगे, पढ़िए
पनीर और चीज़ में सबसे अच्छा क्या है, दोनों में क्या अंतर है
भारतीय संविधान से आर्टिकल-30 खत्म करवाना चाहती है भाजपा, बहस आमंत्रित
DATING APP पर मिली गर्लफ्रेंड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगी
हीटर से आग पैदा होती है तो उसकी डोरी क्यों नहीं जलती
यदि समुद्र के पानी को मीठा कर दिया जाए तो क्या होगा
शिवराज सिंह चौहान किसानों के लिए कर्ज माफी से भी बड़ी योजना बना रहे हैं
आपका मोबाइल नंबर बदलने वाला है, TRAI की तरफ से तैयारी हो गई है

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !