ठेकेदार की गलती के कारण 2-2 बूंद पानी को तरसेगा जबलपुर / JABALPUR NEWS

जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का जबलपुर (Jabalpur) शहर एक ठेकेदार की गलती के कारण दो बूंद पानी के लिये मोहताज होता दिख रहा है. दरअसल, ड्रिलिंग के चलते राइजिंग पाइप लाइन में सुराग हो गया. इस कारण लाखों गैलन पानी व्यर्थ में बह गया. माना जा रहा है कि आधा जबलपुर शहर करीब 4 दिनों तक प्यासा रहेगा. यहां इस मेन राइजिंग पाइप लाइन से शहर की 16 टंकियां भरी जाती हैं. जिनमें शनिवार से पानी नहीं भरा जा सकेगा. पाइप लाइन में हुए सुराग को भरने के लिए दिन रात नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी जुटे हुए हैं.

एमपीईबी के निजी ठेकेदार द्वारा की गई इस लापरवाही के खिलाफ प्रशासन द्वारा गढ़ा थाने में एफआइआर भी दर्ज करवा दी गई है. लेकिन इस काऱण आम लोगों की समस्या काफी बढ़ जाएगी. प्रशासन का दावा है कि आम लोगों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होने दी जाएगी. इसके लिए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं.

जबलपुर के इन क्षेत्रों में पानी का संकट होगा 

गौरतलब है कि रमनगरा ट्रीटमेंट से आने वाली इस मेन राइजिंग पाइप लाइन में बिरला धर्मशाला, मेडिकल, गुलौआ, रामेश्वरम, मदर टैरेसा नगर, मनमोहन नगर, सर्वोदय नगर, राइट टाउन, लक्ष्मीपुर, आनंद नगर, कोतवाली, लेमा गार्डन गोहलपुर, टिकरी टोला, त्रिपुरी चौक, मोती नाला इलाके की टंकियां नहीं भर पाएंगी.

इंदौर की मेसर्स कल्याण टोल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा बिना अनुमति मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रास्ते में खुदाई की जा रही थी. इस दौरान यह हादसा हो गया. मेन राइजिंग पाइप लाइन में हुए सुराग के बाद उसे बंद कर दिया गया है.

122 टैंकरों से होगी पानी की आपूर्ति

लेकिन इस कारण अगले चार दिनों तक भीषण गर्मी के इस दौर में शहर वासियों को जल संकट का सामना करना पड़ेगा. बहरहाल प्रशासन ने दावा किया है कि 122 टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की जाएगी. ताकि आम लोगों को किसी भी तरह का सामना नहीं करना पड़े.

24 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल का विस्तार टाल नहीं पाए, शपथग्रहण की तैयारियां शुरू
कच्चे फल हरे रंग के क्यों होते हैं, पकने के बाद रंग क्यों बदल जाता है
स्मार्टफोन में कई MOVIE डाउनलोड कर लें तो क्या उसका वजन बढ़ जाएगा
ग्वालियर स्टेशन से निकलने वाली ट्रेनों में सीट 30 मिनट में फुल
घोड़ा सोता क्यों नहीं, हमेशा खड़ा क्यों रहता है, बैठता क्यों नहीं
मध्यप्रदेश में एक कलेक्टर ने कहा: मैं लॉक डाउन का पालन कराने में असमर्थ
भारत के 5 राज्यों में भीषण गर्मी, 8 राज्यों में बारिश का अलर्ट
सिंधिया से एक सीट छीनने: भाजपा के पूर्व विधायक कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे!
उपचुनाव तक शिवराज सीएम ऑफिस में और कमलनाथ सीएम हाउस में रहेंगे
मध्य प्रदेश: 6 जिलों में 9 मौतें, 22 में 201 पॉजिटिव, 14 से 178 डिस्चार्ज
मध्यप्रदेश उपचुनाव में बसपा किसका क्या बिगाड़ लेगी, आइए कैलकुलेट करें
मध्यप्रदेश में ई-पास के संदर्भ में गृहमंत्री की बड़ी घोषणा
ज्योतिष कहती है: महामारी का खतरनाक वक्त गुजर गया, 30 जून से असर दिखेगा
ग्वालियर के लोगों को झांसी या आगरा से रेल यात्रा करनी है तो विशेष पास दिया जाएगा
महिला के सातवें पति ने उसकी हत्या की फिर आत्महत्या कर ली
ज्योतिरादित्य सिंधिया लापता तलाश करने वाले को ईनाम" ग्वालियर में पोस्टर लगे
इंदौर में कलेक्टर की कोशिशें बेकार, कोरोना 3000 के पार
भाजपा में सिंधिया विरोधी लामबंद: पवैया के साथ सांसद यादव और विधायक रघुवंशी!
ज्योतिष कहती है: महामारी का खतरनाक वक्त गुजर गया, 30 जून से असर दिखेगा
रामनिवास रावत का श्योपुर में भारी विरोध, विधायक सहित दर्जनों इस्तीफे की तैयारी
दमोह में कन्फ्यूजन: मृत मरीज को पहले कोरोना पॉजिटिव बताया फिर नेगेटिव
मध्य प्रदेश पर टिड्डी दल का हमला, भोपाल सहित 11 जिले हाई अलर्ट पर
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !