भोपाल में हमीदिया के 16 कर्मचारी नई PPE किट पहनने से बीमार, इंदौर में 1 की मौत / BHOPAL NEWS

भोपाल। नौतपा का पहला दिन भीषण गर्मी लेकर आया। सोमवार को प्रदेश के 20 जिलों में 44 से 46 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ। भोपाल में लू जैसे हालात रहे और तापमान 44.5 रिकॉर्ड हुआ, जो कि बीते नौ साल में नौतपा के पहले दिन का सबसे ज्यादा तापमान है। गर्मी में पॉलिथिन की एक्स्ट्रा लेयर वाली पीपीई किट पहने हमीदिया में ड्यूटी कर रहे 16 कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें पहले चक्कर आए। इनमें से पांच बेसुध होकर गिर गए। वही दूसरी तरफ एमटीएच अस्पताल में ड्यूटी के दौरान एक वार्डबॉय की मौत हो गई। उसने पीपीई किट पहनकर काम शुरू ही किया था कि अचानक वह गश खाकर गिर पड़ा। 

हमीदिया के काेविड केयर सेंटर में सुबह 8 बजे जब शिफ्ट बदली तो जूनियर डॉक्टर्स व स्वास्थ्यकर्मियों को नई पीपीई किट दी गई। इस पर पॉलिथिन की कोटिंग थी। एक्सट्रा लेयर वाली किट पहनने के एक घंटे बाद ही कर्मचारियों को चक्कर आने लगे। उन्हें घबराहट हुई तो पास खड़ी सफाईकर्मी महिलाएं रोने लगीं। पांच कर्मचारी बेसुध होकर गिर पड़े, जबकि 11 को वहीं बेंच पर लिटा दिया गया। यहां माैजूद दूसरे स्टाफ ने इन लाेगाें काे संभाला और इनकी पीपीई किट निकालीं। इसके बाद इन्हें कुछ राहत मिली, छह कर्मचारियाें काे अस्पताल में भर्ती करके ड्रिप चढ़ानी पड़ीं।

ये किट 15 दिन पहले सीएमएचओ की ओर से नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई थीं। हमीदिया अधीक्षक डॉ. एके श्रीवास्तव के मुताबिक गर्मी में पीपीई किट पहनने से इस तरह की परेशानी होना आम है। ऐसी 2000 किट सरकार की ओर से दी गई हैं। मौसम विशेषज्ञ एसके नायक के मुताबिक अगले तीन दिन पूरा प्रदेश ऐसे ही तपेगा। भोपाल समेत सभी संभागों में तापमान एक से दो डिग्री बढ़ सकता है। हालांकि 29 मई से तापमान कम होने की संभावना है। 


26 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

घोड़ा सोता क्यों नहीं, हमेशा खड़ा क्यों रहता है, बैठता क्यों नहीं 
भाजपा में सिंधिया विरोधी लामबंद: पवैया के साथ सांसद यादव और विधायक रघुवंशी!
सीमेंट में पानी डालते ही वह जम क्यों जाता है, फार्मूला क्या है
ज्योतिरादित्य सिंधिया लापता तलाश करने वाले को ईनाम" ग्वालियर में पोस्टर लगे
शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल का विस्तार टाल नहीं पाए, शपथग्रहण की तैयारियां शुरू
MP में कॉलेज की परीक्षा तारीख तय, जनरल प्रमोशन नहीं
शिवराज सरकार का नया मंत्रिमंडल तैयार, 22 नाम है, दिल्ली का इंतजार
नौतपा में ऐसा क्या होता है तापमान अचानक आउट ऑफ कंट्रोल हो जाता है
पात्रता परीक्षा पास शिक्षकों का दस्तावेज सत्यापन कब से होगा, डायरेक्टर DPI ने बताया
रेलवे काउंटर से प्राप्त रिजर्वेशन टिकट पर यात्री का नाम क्यों नहीं होता
यदि पड़ौसी की पालतू बिल्ली दूध पी जाए, भूखे बच्चे की मौत हो जाए तो केस दर्ज होगा या नहीं
जबलपुर में कर्मचारी और किसानों से बिजली बिल वसूली पर फोकस
निर्दलीय प्रेमचंद गुड्डू ने खुद ही कांग्रेस का झंडा लगा लिया, कमलनाथ से मिले
ज्योतिष कहती है: महामारी का खतरनाक वक्त गुजर गया, 30 जून से असर दिखेगा
पटवारी की शादी में 1500 लोग, पूरे चौहान परिवार पर मामला दर्ज
कोरोनावायरस मध्य प्रदेश के 50वें जिले में पहुंचा, 10 की मौत
मंगेतर ने 108 बार "मैं जोरू का गुलाम बनूंगा" लिखा तब तय हुई शादी
मध्य प्रदेश यूनिवर्सिटी का परीक्षा कार्यक्रम एवं नए सत्र की तारीखें घोषित
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!