सीहोर के गांव में लगी भीषण आग, 11 साल का बच्चा जिंदा जला, 6 मकान खाक / MP NEWS

सीहोर। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगे सीहोर जिले की इछावर तहसील के लोहा पठार गांव में सोमवार रात करीब 8 बजे आग लगने से 6 मकान जल गए। घर के अंदर सो रहा एक 11 साल का बालक भी जिंदा जल गया। मौके पर फायर ब्रिगेड भी नहीं पहुंची। फिलहाल, आग के कारण का पता नहीं  चल सका है। 

लोहा पठार गांव में अधिकांश मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं। सोमवार रात करीब 8 बजे एक मकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पांच अन्य मकानों को चपेट में ले लिया। एक मकान में अंदर सो रहा 11 साल का बच्चा जिंदा जल गया। आग से ग्रामीणों का घर-गृहस्थी के सामान भी जल गया है। ग्रामीणों ने का कहना है कि आग लगते ही सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दे दी थी। पुलिस तो आई लेकिन फायर ब्रिगेड नहीं आई। आग ने सबकुछ तबाह कर दिया।  

आग जब अपने आप बुझ गई तो ग्रामीणों ने बच्चे की तलाश की। घर के अंदर उसका आधा जला शव मिला। नीचे का हिस्सा पूरी तरह जल गया था। देर रात पहुंची फायर ब्रिगेड ने बुझी आग पर पानी डाल कर चली गई। बालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। प्रशासन की टीम सर्वे के लिए पहुंची है।


27 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

घोड़ा सोता क्यों नहीं, हमेशा खड़ा क्यों रहता है, बैठता क्यों नहीं 
भाजपा में सिंधिया विरोधी लामबंद: पवैया के साथ सांसद यादव और विधायक रघुवंशी!
सीमेंट में पानी डालते ही वह जम क्यों जाता है, फार्मूला क्या है
MP में कॉलेज की परीक्षा तारीख तय, जनरल प्रमोशन नहीं
नौतपा में ऐसा क्या होता है तापमान अचानक आउट ऑफ कंट्रोल हो जाता है
पात्रता परीक्षा पास शिक्षकों का दस्तावेज सत्यापन कब से होगा, डायरेक्टर DPI ने बताया
रेलवे काउंटर से प्राप्त रिजर्वेशन टिकट पर यात्री का नाम क्यों नहीं होता
यदि पड़ौसी की पालतू बिल्ली दूध पी जाए, भूखे बच्चे की मौत हो जाए तो केस दर्ज होगा या नहीं
ज्योतिष कहती है: महामारी का खतरनाक वक्त गुजर गया, 30 जून से असर दिखेगा
पटवारी की शादी में 1500 लोग, पूरे चौहान परिवार पर मामला दर्ज
मंगेतर ने 108 बार "मैं जोरू का गुलाम बनूंगा" लिखा तब तय हुई शादी
मध्य प्रदेश यूनिवर्सिटी का परीक्षा कार्यक्रम एवं नए सत्र की तारीखें घोषित
ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल आ रहे हैं, पढ़िए क्या धमाका करेंगे
प्रेमचंद गुड्डू के बहाने कमलनाथ ने अपना गढ़ मजबूत कर लिया
खंडवा में प्रशासनिक आपतकाल, सभी कर्मचारियों के अवकाश निरस्त

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!