ग्वालियर में 106 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत / GWALIOR NEWS

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की आज मौत हो गई। मृत महिला का नाम 106 वर्षीय देवा बाई निवासी डबरा बताया गया है। बुजुर्ग महिला की मौत के बाद अब ग्वालियर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 हो गई है। वहीं एम्बूलेंस से शव लेकर मुक्तिधाम पहुचे कर्मियों में कोरोना संक्रमण का भय साफ तौर पर देखा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डबरा निवासी देवा बाई की सेम्पल रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 16 मई को उन्हें जेएएच के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान शनिवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में देवा बाई का विधुत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान एम्बूलेंस से उनका शव लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम ले जाया गया।

JAHके कर्मचारी भाग गए, नगर निगम के नोडल अधिकारी ने शवदाह किया

इससे पहले तहसीलदार शिवानी पांडे, नगर निगम के नोडल अधिकारी अतिबल सिंह यादव एवं आरआई शिवदयाल शर्मा ने विधुत शवदाह गृह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तदुपरांत मुक्तिधाम में मौजूद इलेक्ट्रिशियन को जिला प्रशासन द्वारा पीपीई किट उपलब्ध करवाई गई। इसके बाद अंतिम संस्कार का निर्देश मिलने पर सर्वप्रथम एम्बूलेंस में शव लेकर मुक्तिधाम पहुचे जेएएच के कर्मचारियों ने शव को उतारा गया और विधुत शवदाह गृह की मशीन के प्लेटफॉर्म पर रखवाया। इस दौरान जेएएच कर्मियों में कोरोना संक्रमण का भय साफ तौर पर देखने को मिला। 

तय मापदंडों के अनुसार जेएएच के दो कर्मचारी पीपीई किट से लैस होकर शव के साथ एम्बूलेंस से मुक्तिधाम पहुचे। शव को उतारने के बाद उन्होंने विधुत शवदाह गृह में एक तरफ रख दिया। इस बीच वे बार बार गर्मी से बेहाल होने की बात कह रहे थे। जैसे तैसे उन्होंने शव को इलेक्ट्रिक मशीन के प्लेटफॉर्म पर रखवाया। दोनों कर्मचारी इस कदर हड़बड़ा रहे थे जब शव को प्लेटफॉर्म पर रखा गया तो उसके ऊपर रखी लकडिय़ां खिसक गईं। बाद में दोबारा शव को विधिवत रखवाया गया। इसके उपरांत जब प्लेटफॉर्म धकेलने की बारी आई तो दोनों कर्मचारी आधी दूरी पर प्लेटफॉर्म को छोडक़र एक एक कर हट गए। ऐसे में खुद नगर निगम के नोडल अधिकारी ने मोर्चा संभाला। बिना पीपीई किट के शवदाह गृह के गार्ड और वहां तैनात इलेक्ट्रिशियन की सहायता से प्लेटफार्म को खिसकाकर मशीन में पहुचाया गया, तब जाकर अंतिम संस्कार हो सका।

देवा बाई की मौत के बाद ग्वालियर में कोरोना से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या अब दो हो गई है। 10 मई को डबरा निवासी बुजुर्ग गंगाराम रोहिरा की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। जिनका अंतिम संस्कार लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में ही करवाया गया था।


25 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल का विस्तार टाल नहीं पाए, शपथग्रहण की तैयारियां शुरू
कच्चे फल हरे रंग के क्यों होते हैं, पकने के बाद रंग क्यों बदल जाता है
स्मार्टफोन में कई MOVIE डाउनलोड कर लें तो क्या उसका वजन बढ़ जाएगा
ग्वालियर स्टेशन से निकलने वाली ट्रेनों में सीट 30 मिनट में फुल
घोड़ा सोता क्यों नहीं, हमेशा खड़ा क्यों रहता है, बैठता क्यों नहीं
मध्यप्रदेश में एक कलेक्टर ने कहा: मैं लॉक डाउन का पालन कराने में असमर्थ
भारत के 5 राज्यों में भीषण गर्मी, 8 राज्यों में बारिश का अलर्ट
सिंधिया से एक सीट छीनने: भाजपा के पूर्व विधायक कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे!
उपचुनाव तक शिवराज सीएम ऑफिस में और कमलनाथ सीएम हाउस में रहेंगे
मध्य प्रदेश: 6 जिलों में 9 मौतें, 22 में 201 पॉजिटिव, 14 से 178 डिस्चार्ज
मध्यप्रदेश उपचुनाव में बसपा किसका क्या बिगाड़ लेगी, आइए कैलकुलेट करें
मध्यप्रदेश में ई-पास के संदर्भ में गृहमंत्री की बड़ी घोषणा
ज्योतिष कहती है: महामारी का खतरनाक वक्त गुजर गया, 30 जून से असर दिखेगा
ग्वालियर के लोगों को झांसी या आगरा से रेल यात्रा करनी है तो विशेष पास दिया जाएगा
महिला के सातवें पति ने उसकी हत्या की फिर आत्महत्या कर ली
ज्योतिरादित्य सिंधिया लापता तलाश करने वाले को ईनाम" ग्वालियर में पोस्टर लगे
इंदौर में कलेक्टर की कोशिशें बेकार, कोरोना 3000 के पार
भाजपा में सिंधिया विरोधी लामबंद: पवैया के साथ सांसद यादव और विधायक रघुवंशी!
ज्योतिष कहती है: महामारी का खतरनाक वक्त गुजर गया, 30 जून से असर दिखेगा
रामनिवास रावत का श्योपुर में भारी विरोध, विधायक सहित दर्जनों इस्तीफे की तैयारी
दमोह में कन्फ्यूजन: मृत मरीज को पहले कोरोना पॉजिटिव बताया फिर नेगेटिव
मध्य प्रदेश पर टिड्डी दल का हमला, भोपाल सहित 11 जिले हाई अलर्ट पर
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!