दिग्विजय सिंह हाईकोर्ट और भाजपा चुनाव आयोग की शरण में | MP NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार बचाने के लिए की राजधानी दिल्ली और कर्नाटक में नाटक जारी है। आज बेंगलुरु में हुए घटनाक्रम के बाद भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत करते हुए दिग्विजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर कर्नाटक में दिग्विजय सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका फाइल की है। 

दिग्विजय सिंह उपवास पर 

राज्यसभा प्रत्याशी होने के नाते बेंगलुरु में ठहरे हुए 16 विधायकों से मिलने गए दिग्विजय सिंह को जब कर्नाटक पुलिस ने मुलाकात की अनुमति नहीं दी तो उन्होंने कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए उपवास पर जाने का ऐलान कर दिया है उनका कहना है कि कोर्ट के डिसीजन के बाद ही वह अपना उपवास तोड़ेंगे। 

भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से दिग्विजय सिंह की शिकायत की 

मध्य प्रदेश बीजेपी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर कहा राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए 16 विधायकों (रमाडा होटल में ठहरे हैं) पर अपने पक्ष में वोट करने के लिए दबाव डालने बेंगलुरु गए।

मध्य प्रदेश के सियासी संग्राम पर आज की ताजा खबर | Madhya Pradesh political crisis latest news

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !