जबलपुर। ससुराल होली खेलने आए एक जमाई की पड़ोसियों ने मिलकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या की वजह जमाई की बुलेट की आवाज बताई जा रही है। रांझी पुलिस के अनुसार अशोक पटेल पंचायती कुआं गोकलपुर का दामाद बालकराम पटेल धुरेड़ी के दिन दोपहर करीब 2 बजे अपने भांजे व दोस्तों के साथ घर आया था। वो अपने साथ चिकन बनवाकर लाया, सभी ने मिलकर खाना खाया और खूब होली खेली।
शाम 5:30 बजे के आसपास जब जमाई बालकराम घर जाने लगा तो उसने अपनी बुलेट स्टार्ट की। जिसका साउंड रेस देने पर बहुत तेज हो गया था। इस पर पड़ोस में रहने वाले हिमांशु यादव, शनि यादव, अभिषेक उर्फ पिंकू पाण्डेय एवं 17 वर्षीय लडक़ा आया और गाली गलौच करने लगे। दामाद बालकराम ने गालीगलौज करने से मना किया। इस पर नाराज अमन महोबिया, सुनील यादव लाठी चाकू लेकर आ गए। शनि यादव, अभिषेक उर्फ पिंकू पाण्डेय, एवं 17 वर्षीय लडका बालकराम को पकड़ कर हाथ मुक्कोंं से मारपीट करने लगे।
इसी बीच हिमांशु अपने पास रखे चाकू से बालकराम को मारने लगा लेकिन हिमांशु नहीं रुका और लगातार वार करता रहा। सुनील यादव ने बालकराम पर लाठी से हमला किया, लाठी से बुलेट गाड़ी की टंकी में लगी, उसकी पत्नी राधा एवं लडक़ी उन्नति भांजा दामाद दीपक व अन्य लोगों ने बीच बचाव किया तो सभी लोग भाग गए। भांजा दीपक के साथ दामाद को बुलट गाड़ी से विक्टोरिया अस्पताल ईलाज के लिए ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बप्पा होटल के पास भी चाकूबाजी एक घटना को अंजाम दिया था। सभी अपराधियों को पुलिस ने 36 घंटे में पकडऩे में सफलता पाई है।