चेतकपुरी, माधव नगर व बसंत विहार सील, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद से ही पुलिस ने पॉश कॉलोनी चेतकपुरी, माधव नगर व बसंत विहार को सील कर आइसोलेटेड में बदल दिया है और यहां सिर्फ आपातकालीन सेवा से जुड़े लोगों को ही आने और जाने की परमिशन दी है। इसके लिए पुलिस ने चेतकपुरी, माधव नगर गेट, सिंधिया कन्या विद्यालय गेट के साथ ही एजी ऑफिस पुल के पास स्थित प्रेम मोटर्स के पास वाले गेट पर पुलिस के जवान और अफसर तैनात कर दिए हैं। जो आने और जाने वाले की पड़ताल कर रहे हैं। जिससे कोरोना से संक्रमित व्यक्ति बाहर नहीं निकले और इसके संक्रमण से कोई और ग्रसित ना हो। इसके साथ ही प्रशासनिक टीमें लगातार लाउड स्पीकर से लोगों को घर में ही रहने और किसी में कोरोना के लक्षण मिलने की सूचना के लिए आपातकालीन नंबर नोट कराए जा रहे हैं।

कोरोना संक्रमण का मरीज मिलने के बाद जिस मकान में युवक अपने परिवार के साथ रह रहा था, उसके आगे-पीछे की गली के साथ ही उससे मिलने-जुलने वालों 172 लोगों की लिस्ट पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी है। अब डॉक्टर की टीम यहां पर रहने वालों की स्क्रीनिंग कर पता लगाएगी कि मरीज के संपर्क में आने से और पीडि़त से मिलने से कोई संक्रमण का शिकार तो नहीं हुआ है। इसके साथ ही पुलिस ने यहां से घर से आने जाने वालों को सख्ती से हिदायत दी है कि कफ्र्यू लगा हुआ है और जो भी बाहर निकलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

चेतकपुरी निवासी युवक को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद लोग दहशत में हैं और आपसी बातचीत में पता लगा रहे है कि कहीं उससे मिलने वाला उनके संपर्क में तो नहीं आया। साथ ही एक दूसरे से दूरी भी बना ली है, जिससे वे इस महामारी की चपेट में ना आने पाए और उनका परिवार भी किसी के संपर्क में ना आने पाए। एहतियात के चलते अगर बात करनी पड़ रही है तो मोबाइल या छत के माध्यम से दूरी बनाकर बातचीत कर रहे हैं।पुलिस द्वारा समझाइश के बाद से ही चेतकपुरी के साथ ही माधव नगर और बसंत विहार की गलियां सूनी हो गई हैं और कोई भी अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहा है। जो लोग बाहर जा रहे हैं वे आपातकालीन सेवाओं से जुड़े हुए हैं।


बेरिकेड्स लगाकर सडक़ें ब्लॉक कर दीं

कर्फ्यू के दौरान वाहन चालक सडक़ों पर नहीं निकल सकें इसके लिए अधिकांश सडक़ों को बेरिकेड्स लगाकर ब्लॉक कर दिया गया है। कम्पू से आने वाले वाहनों को कस्तूरबा चौराहे पर बेरिकेड्स लगाकर रोका जा रहा है, इसी तरह महाराज बाड़ा सराफा बाजार में कोई वाहन नहीं जाए इसके लिए दौलतगंज, गोरखी स्काउट पर बेरिकेड्स लगाए गए हैं। मुरार के नदी पार टाल, 7 नंबर चौराहा, बारादरी चौराहा पर बेरिकेड्स लगे हैं इसी तरह हजीरा के तानसेन नगर, पड़ाव चौराहा पर बेरिकेड्स लगे हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!