इंदौर में कर्फ्यू के आदेश जारी, प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर | INDORE NEWS

इंदौर। कोरोनावायरस से संक्रमित पांच मरीज मिलने के बाद इंदौर कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने बुधवार दोपहर में इंदौर शहरी सीमा में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए। यह आदेश अनिश्चितकालीन है, यानी अगले आदेश तक यह जारी रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाएं चलती रहेंगी, लेकिन दैनिक जीवन में काम आने वाली जरूरी वस्तुएं जैसे खाद्य वस्तुएं, पेय पदार्थ, सब्जियां, ब्रेड, अनाज, दूध, डेयरी, किराने का सामान, पेयजल, जीवन रक्षक वस्तुओं की दुकानें व आउटलेट सुबह सात से दोपहर दो बजे तक ही खुली रहेंगी। मुख्य सचिव इकबालसिंह बैंस ने भी कमिश्नर-कलेक्टर को फ्री हैंड दे रखा है। 

वहीं सरकारी व निजी अस्पताल, एंबुलेंस सेवा, पेट्रोल पंप, दवा दुकानें, खाद्य उत्पादों के निर्माण की इकाई, दवा, सेनीटाइजर, मास्क, मेडिकल उपकरण बनाने वाली व इसके निर्माण में लगने वाली कच्ची सामग्री प्रदाय करने वाले इस आदेश से मुक्त रहेंगे। इसके साथ ही मीडिया को भी मुक्त रखा गया है। वहीं एडीएम बीबीएस तोमर ने बैठक कर थोक किराना कारोबारियों को निर्देश दिए हैं कि वह ऑनलाइन या फोन पर ऑर्डर लेकर रिटेलर कारोबारियों के पास माल पहुंचाए और रिटेलर को भी बोला गया है कि वह अपनी दुकान पर मोबाइल नंबर डिस्प्ले कर दें और ग्राहकों से कहें कि इस नंबर पर वह ऑर्डर दें, जिससे घर पहुंच डिलेवरी कर दी जाए। वहीं ऑनलाइन ऑर्डर बुक करने वालों से होम डिलेवरी सेवा तेज करने को कहा गया है।

किराना व सामान घर पर मंगवाने प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

कर्फ्यू के दौरान किराना, फल, सब्जी जैसे जरूरी सामान के लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिन पर कॉल करके लोग नाममात्र के डिलीवरी शुल्क पर सामान बुलवा सकेंगे। इसके लिए उन्हें बिग बाजार के नंबर 7987475845, 7724832430, डी मार्ट के 7412225900, 6232137272, मेट्रो के 9522280519, 9179270270, विशाल मेगा मार्ट के 7217888125, 9926091291, ऑनडोर के 7024505050, 7415342047 और रिलायंस फ्रेश के नंबर 7024121403, 7024121475 पर कॉल करना होगा।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!