भोपाल। मध्यप्रदेश में राजनीति पल-पल बदल रही है। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सदन स्थगित कर दिए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में फ्लोर टेस्ट के लिए पेटीशन फाइल कर दी थी और अपने विधायकों को दिल्ली जाने के लिए रवाना कर दिया था।
खबर मिली है कि भारतीय जनता पार्टी के विधायकों का दल एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वापस लौट आया। भाजपा के विधायक भोपाल में वापस आ गए हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली से निर्देश मिला था कि तत्काल वापस लौट जाएं। एयरपोर्ट पर फ्लाइट उनके लिए रेडी खड़ी थी। भाजपा विधायकों की वापसी स्पष्ट संकेत है कि मंगलवार को बड़ा घटनाक्रम गठित होगा।
राजभवन पर सबकी नजर
राज्यपाल श्री लाल जी ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को दूसरी बार चिट्ठी लिख दी है। दूसरी चिट्ठी में राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की सभी दलीलों को खारिज करते हुए 17 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है। इसके साथ ही यह भी कहा कि यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो मान लिया जाएगा कि कॉन्ग्रेस सरकार अल्पमत में है। शायद गवर्नर की गुस्से को देखते हुए भाजपा को उम्मीद जगी है।