सीएम हाउस में आवाजाही बंद हो गई, ना कोई अंदर से आया ना कोई बाहर से गया | BHOPAL NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी निवास में रविवार को सारा दिन लोगों का आना-जाना लगा रहा था लेकिन सोमवार को आवाजाही बंद हो गई। नागपुरी खास व्यक्ति अंदर से बाहर आया और ना ही बाहर से कोई बड़ा व्यक्ति अंदर गया। 

कुछ खाली कारें सीएम हाउस में गई थी। माना जा रहा है कुछ मंत्री रात में सीएम हाउस में ही रुके थे। सभी कार उन्हीं की है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सांसद विवेक तंखा और मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं। गुड़गांव में सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली कैप्टन जीतू पटवारी बेंगलुरु से लौट के आने के बाद कैमरो का सामना नहीं कर रहे हैं। 

मुख्यमंत्री निवास के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। गेट के बाहर किसी को रुकने नहीं दिया जा रहा है। एक सुरक्षाकर्मी के मुताबिक, हम लोग 24 घंटे से ड्यूटी पर हैं। विधायकों की सीएम हाउस से बातचीत लगातार जारी है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !