प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां ने ₹25000 राहत कोष में दान किए | NATIONAL NEWS

Narendra Modi's mother Hiraba donates Rs 25,000 to PMCARES


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की माताजी ने अपने व्यक्तिगत सेविंग खाते से ₹25000 प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराए हैं। इन दिनों देशभर से लोग प्रधानमंत्री राहत कोष में धन जमा करा रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पैसों की कमी ना आए इसलिए कई बच्चे अपनी गुल्लक तोड़कर पैसा जमा करा चुके हैं। 

न्यूज़ एजेंसी ANI से जारी प्राथमिक जानकारी के अनुसार Prime Minister Narendra Modi's mother Hiraba donates Rs 25,000 from her personal savings to #PMCARES Fund. #COVID19 याद दिला दें कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां श्रीमती हीराबेन हमेशा उनके समर्थन में डटकर खड़ी रहती हैं। 

हजारों बच्चों ने अपनी गुल्लक और साइकिल के पैसे प्रधानमंत्री को दिए 


इस बार इस तरह की हजारों खबरें सामने आ रही है। मासूम बच्चों ने ना केवल अपनी पॉकेट मनी के पैसे प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराए बल्कि अपनी गुल्लक तोड़कर उस में जमा पैसे भी प्रधानमंत्री को कोरोनावायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए दे दिए। मध्यप्रदेश में 2 बच्चों ने अपनी साइकिल के लिए जमा किए गए पैसे प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कर दिए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!