CGTET 2020: शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन

CGTET-2020 NOTIFICATION by VYAPAM

व्यवसायिक शिक्षा मंडल, छत्तीसगढ़ (CG VYAPAM) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG-TET) की अधिसूचना जारी कर दी है। उम्मीदवार CGTET-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करा सकते हैं। 

CGTET-2020 TIMETABLE

ऑनलाइन आवेदन 14 फरवरी 2020 से शुरू हो गए हैं और फीस भरने की आखिरी तारीख 1 मार्च 2020 दिन में 11.59 बजे तक है। 13 मार्च से एडमिट कार्ड जारी होने शुरू हो जाएंगे। परीक्षा की तारीख 22 मार्च 2020 है। परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। सुबह 9.30 बजे से दिन में 12.15 बजे तक और दोपहर में 2.00 बजे से शाम 4.45 बजे तक। इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे 1 मार्च 2020 को निश्चित समय सीमा में फॉर्म सबमिट कर दें। परीक्षा प्रदेश के 28 जिलों में एक साथ करवाई जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने का तरीका

छत्तीसगढ़ व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
लॉगिन आईडी और पासवर्ड जनरेट करें। लॉगिन करने पर आवेदन फॉर्म दिखाई देगा।
आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से भरें।
फीस ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से किया जा सकता है।
फीस का विवरण दर्ज करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
आग के रेफरेंस के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।

CG Vyapam TET 2020 Application Fee

सामान्य वर्ग के परीक्षार्थियों के लिए एक परीक्षा की फीस 350 रुपए रहेगी। वहीं दो परीक्षाओं के लिए 600 रुपए चुकाने होंगे। ओबीसी वालों को एक परीक्षा के लिए 250 रुपए और दो परीक्षा के लिए 400 रुपए फीस लगेगी।

CGPEB CGTET 2020: याद रख लें ये तारीखें

ऑनलाइन आवेदन की तारीख: 14 फरवरी 2020
आवेदन भरने और फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 1 मार्च 2020 (11.59 बजे तक)
एडमिट कार्ड जारी होंगे: 13 मार्च से
परीक्षा की तारीख : 22 मार्च 2020

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!