राप्रसे अधिकारी को मेडिकल कॉलेज का डीन बना दिया | MP NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में डीन के अवकाश पर चले जाने के कारण राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को प्रभार दे दिया गया। सोशल मीडिया पर इस खबर के चटखारे लिए जा रहे हैं। 

कमिश्नर जबलपुर द्वारा दिनांक 13 जनवरी 2020 को जारी एक आदेश के अनुसार छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (सिम्स) के डीन लंबे अवकाश पर गए हुए हैं। उनकी अनुपस्थिति में कार्य प्रभावित ना हो एवं मेडिकल कॉलेज का संचालन सुचारू रूप से हो इसलिए सिम्स के डीन का प्रभाव श्री राजेश शाही प्रभारी अतिरिक्त कलेक्टर को आगामी आदेश तक सौंपा गया है। 

राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को मेडिकल कॉलेज के डीन के प्रभार दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर इस फैसले को लेकर तंज कसे जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के लिए यह फैसला एक अवसर के रूप में सामने आया है। भाजपा नेताओं ने इस फैसले को लेकर कमलनाथ सरकार पर उंगली उठाना शुरू कर दिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });