कैलाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार किया तो पूरा प्रदेश सड़कों पर उतर आएगा: शिवराज सिंह | MP NEWS

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार किया गया तो पूरा प्रदेश सड़कों पर उतर आएगा। बता दें कि कमलनाथ सरकार की तरफ से कई मंत्रियों ने कैलाश विजयवर्गीय की गिरफ्तारी सुनिश्चित होने की बात की है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इंदौर में क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद कैलाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय को संभावित गिरफ्तारी से बचाने के लिए प्रदेश के कई दिग्गज भाजपा नेता बयान दे चुके हैं। आरोप है कि कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में आग लगाने की धमकी दी और बिना अनुमति कमिश्नर आवास के सामने धरना दिया।

कांग्रेस पर शिवराज ने लगाया ये आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सत्ता के मद में मध्य प्रदेश की सरकार चूर हो गई है। ये लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश की जा रही है। यदि जनता की आवाज उठाई जाती है तो क्या मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। एफआईआर लिखी जाएंगी। कितनों के खिलाफ एफआईआर करेंगे। आपके एफआईआर करते करते हाथ थक जाएंगे, लेकिन लड़ने वालों की कमी नहीं आएगी। मैं सीएम कमलनाथ को चेतावनी देना चाहता हूं कि ये अन्याय की अति है और जुर्म की पराकाष्ठा है। यदि कैलाश विजयवर्गीय जैसे वरिष्ठ नेता सांसद और विधायकों के साथ इंदौर की जनता की समस्याओं के लिए अधिकारियों से समय मांगते हैं तो अफसरों के पास समय नहीं है, फिर अफसर किस काम के लिए हैं। क्या जनता की आवाज नहीं सुनी जाएगी। क्या जननेता अनदेखा किए जाएंगे और यदि धरना दे दे तो मुकदमा बनाए जाएंगे। लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत जनता की है। यदि दमन करने कोशिश की गई तो आपका ताज बचेगा नहीं बल्कि जमीन पर आ जाएगा। जनता के हितों पर कुठाराघात होगा तो हमारे नेता और कार्यकर्ता उनकी लड़ाई लडेंगे।

रेत, परिवहन और शराब माफियाओं पर कार्रवाई करे सरकार

चौहान ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार को माफियाओं पर कार्रवाई करना है तो रेत माफिया पर कार्रवाई करे, वे खुलेआम लूट रहे हैं। इसमें मंत्री भी शामिल हैं। ट्रांसपोर्ट माफिया के खिलाफ कार्रवाई करो, महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश में घुसते ही वाहनों से 7-7 हजार रुपए अवैध रूप से वसूले जा रहे हैं। शराब माफियाओं पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने भी माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया था। माफियाओं को कुलचने में न हमने कसर छोड़ी, न हम समर्थन में कसर रखेंगे, लेकिन माफिया की आड़ में हम आम आदमी को नहीं कुचलने देंगे।

इंदौर की तिरंगा रैली को नहीं मिली अनुमति

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में इंदौर में होने वाली बीजेपी की रैली को प्रशासन अनुमति न मिलने पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जाहिर की है। उन्हो़ने कहा कि उज्जैन में भी रैली को अनुमति नहीं दी गई थी, इसलिए ये रैली रैला में बदल गई। रतलाम मे भी रैली हुई है और इंदौर में भी 12 जनवरी को तिरंगा यात्रा निकलेगी। जनता के सैलाब को रोकना सत्ता के बस में नहीं है। सरकार के अहंकार को हम चूर कर देंगे। बीजेपी इस रैली में दो लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटाने का दावा कर रही है और इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। चिमनबाग मैदान से राजबाड़ा तक निकालने वाली इस रैली में तिरंगा हाथ में लेकर लोग चलेंगे, लेकिन प्रशासन की अनुमति न मिलने से बवाल मचना शुरू हो गया है।

आईसीयू में भर्ती बीजेपी विधायक का हाल जानने आए थे शिवराज

आगर मालवा से बीजेपी के विधायक मनोहर ऊंटवाल इन दिनों इंदौर के मेंदाता अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें देखने के लिए पूर्व सीएम शिवराज इंदौर पहुंचे थे। उन्होंने ऊंटवाल के बेटे बंटी से बातचीत की और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। शिवराज के साथ इंदौर सांसद शंकर लालवानी और प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता भी अस्पताल पहुंचे थे। ऊंटवाल के बेटे ने बताया कि लगातार सिर में दर्द होने के कारण उन्हें बुधवार दोपहर इंदौर के मेंदाता अस्तपाल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल ऊंटवाल को आईसीयू में रखा गया है। जबकि उनके लिवर का उपचार पहले से चल रहा है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!