नई दिल्ली। भारत में संचालित इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (IHM) मैं यूजी कोर्स के लिए एडमिशन हेतु प्रक्रिया शुरू हो गई है। नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (NCHMCT JEE 2020) का नोटिफिकेशन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जारी कर दिया है। बता दें कि देशभर में IHM के नाम से कुल 71 इंस्टिट्यूट हैं। इनमें 11575 सीट है।
NCHMCT JEE 2020 आवेदन की लास्ट डेट, परीक्षा की तारीख
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (NCHMCT JEE 2020) हेतु ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए लास्ट डेट 20 मार्च 2020 तय की गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फाइल कर सकते हैं। एंट्रेंस एग्जाम ऑनलाइन होगा। स्टूडेंट्स को हिंदी और अंग्रेजी भाषा का विकल्प दिया गया है। एंट्रेंस एग्जाम की तारीख 25 अप्रैल 2020 तय की गई है।
एप्टीट्यूट फॉर सर्विस सेक्टर के होंगे 50 सवाल
आवेदन के समय छात्रों को टेस्ट के लिए शहर का चयन करना होगा। इसके लिए भोपाल का कोड एमपी-03 दिया गया है। यहां एक हजार छात्रों की क्षमता का टेस्ट सेंटर है। छात्र किसी भी क्वेरी के लिए एनटीए के कॉल सेंटर नंबर 0120-6895200 पर भी संपर्क कर सकते हैं। एडमिट कार्ड 7 अप्रैल को जारी किए जाएंगे। परीक्षा 25 अप्रैल सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। परिणाम 15 मई को जारी होगा।