जबलपुर। समीपी ग्राम बारहा समाधि रोड पर आज अपरांह एक किशोर कार चालक ने सड़क के किनारे बैठे दंपत्ति को कुचल दिया जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई ।
आज दोपहर 12 :00 बजे कार क्रमांक एमपी 20 सी एफ 5915 जबलपुर शहर की ओर समाधि रोड पर बेलगाम भागे जा रही थी तभी ग्राम बारहा के पास चालक का कार से नियंत्रण खो गया और उसने रोड किनारे बैठे दंपत्ति पर चढ़ गई। दुर्घटना के बाद कार पलट गई। इस कार के पलटने से छुट्टन चोधरी की की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उसकी पत्नी शकुन गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल शकुन को उपचारार्थ मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन मीनू केसरी के नाम दर्ज है। पुलिस ने कार चालक कार्तिक केसरी पांडे चौक निवासी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी चालक और उसकी महिला साथी दोनों कार चलाते समय मस्ती कर रहे थे संभवत: इसी कारण घटना घटी।