सिहोरा/ जबलपुर। सिहोरा थाना अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी निवास के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से नगर सेना का जवान घायल हो गया जिसे सिविल अस्पताल सिहोरा लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना सोमवार रात 11:30 बजे की है जब विमल मिश्रा उम्र 50 साल निवासी वार्ड नंबर 17 बरा मोहल्ला खितोला अपनी बाइक से अपने घर खितौला की ओर जा रहा था तभी एसडीएम निवास के सामने जबलपुर से कटनी की ओर जा रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे जवान सिर के बल सड़क पर जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और नगर सेना के जवान को सिविल अस्पताल सिहोरा लेकर पहुंची जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।