फर्जी जाति प्रमाण पत्र से मंत्रालय में नौकरी ले ली, अब FIR | BHOPAL NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए लोग किसी भी तरह का अपराध करने से नहीं चूकते। व्यापम घोटाला देश की सबसे बड़ी नजीर है। भोपाल में एक युवक ने मंत्रालय में नौकरी प्राप्त करने के लिए फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगा दिया। अब उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जा रहा है। हुजूर है जी हमने मामला दर्ज करने के लिए पुलिस के पास शिकायत एवं आदेश दिया है।

नंद कुमार नंदबार के खिलाफ कूट रचित दस्तावेज बनाने का मामला

एसडीएम हुजूर श्री राजेश श्रीवास्तव बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग से नन्दकुमार नंदबार जाति हल्बा अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जाँच के लिये प्राप्त हुआ था। जाँच करने पर पाया गया कि उक्त जाति प्रमाण पत्र का रिकार्ड रजिस्टर में संधारित नही है। यह गलत तरीके से कूटरचित कर बनाया गया है। 

सत्यापन के दौरान जाति प्रमाण पत्र फर्जी निकला

नंदकुमार नंदबार निवासी नया बसेरा, कोटरा सुल्तानाबाद का मंत्रालय में सहायक ग्रेड 3 में चयन हुआ था। जाति प्रमाण पत्र की जांच के लिये अनुबिभागीय अधिकारी हुजूर के नाम से जाति प्रमाण पत्र जारी हुआ बताया गया था। जिसकी जाँच में कूटरचित पाए जाने पर एसडीएम हुजूर ने कोहेफिजा थाने को अभियुक्त नन्दकुमार नंदबार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिए  प्रकरण भेजा है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!