IET की स्टूडेंट से दुष्कर्म कर वीडियो बनाया, जेवर और 70 हजार रुपए हड़प लिए | INDORE NEWS

इंदौर। भंवरकुआं थाना पुलिस ने 18 वर्षीय छात्रा (Student) की शिकायत पर परिचित के विरुद्ध दुष्कर्म का केस दर्ज (Rape case filed) किया है। आरोपित ने शादी का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बना लिए।

शारीरिक संबंध (physical relationship) बनाने के बाद उसने बहला-फुसलाकर उससे सात तोला वजनी सोने के आभूषण, सवा किलो चांदी व 70 हजार रुपए हड़प लिए। टीआई संजय शुक्ला के मुताबिक, युवती आईईटी (IET) की छात्रा है। पिता देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में ड्राइवर (Driver at Devi Ahilya University) है। करीब दो वर्ष पूर्व परिचित की शादी में आरोपित कुलदीप पिता रामकिशोर यादव निवासी लिंबोदी (Kuldeep's father Ramkishore Yadav) से दोस्ती हुई थी। आरोपित ने शादी का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बना लिए।

आरोपित ने खर्च के लिए छात्रा से जेवर भी ले लिए। उसने कहा कि वीडियो बना लिया है। उसने पिता का एटीएम कार्ड मंगवा लिया और करीब 70 हजार रुपए निकाल लिए।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!