OYO फाउंडर रितेश अग्रवाल सहित 6 के खिलाफ धोखाधड़ी की FIR

Bhopal Samachar
बेंगलुरु। OYO HOTEL एंड OYO ROOMS के संस्‍थापक रितेश अग्रवाल (RITESH AGRAWAL) और कंपनी के जुड़े 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। कर्नाटक के डोम्लूर में स्थित होटल रॉक्सल इन के मालिक बेत्ज फर्नांडीज ने इन पर आरोप लगाया है कि इन्होंने पिछले पांच महीने से उनका किराया नहीं चुकाया है। आरोपों में कहा गया है कि OYO के ऊपर 35 लाख रुपए बकाया है। पुलिस ने बताया कि सभी पक्षों को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने का निर्देश जारी किया गया है। इस मामले में ओयो ने कहा है कि वे शिकायत के खिलाफ काउंटर कंप्लेन दर्ज करेंगे।

मई महीने से नहीं दिया किराया

होटल रॉक्सल इन के मालिक बेत्ज फर्नांडीज ने अपनी शिकायत में कहा है कि ओयो ने उनके होटल के कमरे किराए पर लिए थे और बदले में हर महीने 7 लाख देने की बात कही थी। पर ओयो ने मई महीने से एक भी पैसे का भुगतान नहीं किया हैA जिस वजह से उन्हें 35 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। एफआईआर में संस्‍थापक रितेश के अलावा ओयो साउथ के हेड रोहित श्रीवास्तव,बिजनेस डेवलपमेंट हेड- माधवेंद्र कुमार और गौरव डे, फाइनेंस ऑफिसर- प्रतीक अग्रवाल, मंजीत सिंह और म्रिमोनी चक्रवर्ती के नाम भी शामिल हैं। सभी को गुरुवार को पेश होने का निर्देश दिया गया है।

ओयो ने कहा- काउंटर कंप्लेन दर्ज करेंगे

इस मामले में ओयो ने कहा है कि वे शिकायत के खिलाफ काउंटर कंप्लेन दर्ज करेंगे। ओयो ने इस विवाद को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि होटल रॉक्सल के दावे गलत है और मानहानि करने वाले हैं। हमारे वकील इस केस की जांच पड़ताल कर रहे हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!