मंत्री के क्षेत्र में जलसंकट, गुस्साए लोगों ने चक्काजाम किया | GWALIOR NEWS

NEWS ROOM
ग्वालियर। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री शहर को साफ रखने के लिए स्वच्छता अभियान (Cleanliness Campaign) चला रहे हैं तो दूसरी ओर उन्हीं के क्षेत्र में पानी की समस्या से लोग परेशान हैं। पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों ने सोमवार की सुबह हजीरा चौराहे पर चकाजाम कर दिया, जिससे घंटों वाहन चालकों को जाम में फंसा रहना पड़ा और सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ी।

स्थानीय लोगों का कहना था कि वह पानी की समस्या से जूझ रहे हैं और इसकी शिकायत वह मंत्री से लेकर निगम अफसरों तक से कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हजीरा चौराहे पर चकाजाम की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आक्रोशितों को समझा बुझाकर शांत करने में जुटी रही। नगर निगम भले ही हर रोज पानी दे रहा हो लेकिन आज भी कई इलाके ऐसे हैं जहां पानी नहीं पहुंच रहा, जिसे लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रद्युन सिंह तोमर के इलाके गोसपुरा, पुरानी पुलिस चौकी के पास सहित कई क्षेत्रों में पानी की समस्या से लोग लम्बे समय से जूझ रहे हैं लेकिन इनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा, जिसके चलते इनका आक्रोश सोमवार को उस समय फूट पड़ा, जब मंत्री गोसपुरा में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कर रहे थे।

स्थानीय लोगों ने पानी की मांग को लेकर चार शहर का नाका पर चकाजाम कर दिया, लोगों के सडक़ पर बैठते ही वाहनों की कतारें लग गईं और लोगों को निकलने के लिए अच्छी खासी मशकत करनी पड़ रही थी, लेकिन सडक़ पर बैठे लोग इन वाहन चालकों को निकलने से रोक रहे थे। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ी। जाम की खबर मिलने के बाद पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और पीएचई विभाग के अधिकारियों को बुलाकर चक्काजाम खुलवाया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!