भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) ने सत्र 2019-20 में एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन और नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीई सहित सभी 12 कोर्स में 49 हजार छात्र हैं। इन्हें 24 अक्टूबर तक ऑनलाइन फॉर्म जमा करना होगा। इसके लिए विवि ने पोर्टल https://www.rgpv.ac.in पर ऑनलाइन लिंक ओपन कर दी है।
उधर, हर बार की तरह छात्रों को दिए जाने वाले स्मार्ट कार्ड पर अभी सुई अटकी हुई है। इस बार स्मार्ट कार्ड छात्रों को दिया जाएगा भी या नहीं, इस पर निर्णय नहीं हो सका है। हालांकि, पिछले सालों तक मिलने वाला स्मार्ट कार्ड छात्रों के लिए महंगा साबित होता है। इसके लिए करीब 110 रुपए का भुगतान उन्हें करना पड़ता है। इस स्मार्ट कार्ड का उपयोग छात्र सुविधाओं के लिए किया जाता है। जबकि, छात्रों का कहना है कि वर्तमान क्यूआर कोड के स्मार्ट कार्ड 20 से 25 रुपए में बन जाते हैं, लेकिन विवि पिछले सत्र तक चिप युक्त कार्ड उपलब्ध कराता रहा है। विवि के कुलपति प्रो. सुनील कुमार का कहना है कि छात्रों को स्मार्ट कार्ड िदए जाएंगेे। स्मार्ट कार्ड बनाने वाले एजेंसी के चयन के लिए टेंडर जारी किया जाएगा।
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय: बीकॉम सेकंड ईयर और बीएससी फर्स्ट ईयर का रिजल्ट जारी
भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) ने लंबे समय से अटके दो बड़ी परीक्षाओं के रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिए हैं। इसमें वार्षिक पद्धति के अनुसार बीकॉम सेकंड ईयर और बीएससी फर्स्ट ईयर की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के रिजल्ट शामिल हैं। इन दोनों परीक्षाओं में करीब 38 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। बीएससी फर्स्ट ईयर में करीब 22 हजार परीक्षार्थी बैठे थे। इसका रिजल्ट 73. प्रतिशत रहा है। वहीं बीकॉम सेकंड ईयर के करीब 16 हजार छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इसका रिजल्ट 86 प्रतिशत रहा है। छात्र पुर्नमूल्यांकन के लिए 10 दिन के भीतर आवेदन कर सकते हैं। वहीं, अब इन छात्रों को रिजल्ट के आधार पर कॉलेजों में अगली कक्षा में स्थाई एडमिशन भी मिल सकेगा।