भोपाल। तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के 67 स्वशासी, महिला पॉलिटेक्निक में व्याख्याताओं और 5 स्वशासी इंजीनियरिंग कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती गेट-2020 (ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इन इंजीनियरिंग) की मेरिट के आधार पर की जाएगी। इस संबंध विभाग द्वारा सूचना जारी करने बाद अतिथि विद्वानों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है।
इसके चलते उन्होंने सोमवार को प्रांतीय तकनीकी संविदा प्राध्यापक कल्याण संघ के बैनर तले रैली निकाली गई। संघ प्रदेश अध्यक्ष देवांश जैन ने बताया तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा गेट 2020 से प्रदेश के समस्त पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कॉलेज में नियमित भर्ती करने का ऐलान कर दिया है, इसलिए रैली के माध्यम से कांग्रेस सरकार को उनके सभी अतिथि विद्वानों को नियमित करने के वचन की याद दिलाई।
यह रैली चिनार पार्क से शुरू होते हुए कांग्रेस कार्यालय पहुंची और यहां से तकनीकी शिक्षा मंत्री के बंगले पर पहुंचे। आरोप लगाया कि मप्र में केवल तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले संस्थान में ही नियमित भर्ती निकाली जा रही है।