JABALPUR NEWS: डायल 100 को फोन करके फंदे पर लटका युवक, मरने से पहले पहुंची पुलिस

NEWS ROOM
जबलपुर। जबलपुर स्थित गौर नीमखेड़ा में बुधवार को दोपहर 2.25 बजे के लगभग पत्नी को जबरन चाचा ससुर व साले अपने घर ले जा रहे थे, जिससे नाराज शंकर बर्मन (Shankar Burman) ने डायल 100 में फोन करके जानकारी देते हुए कहा कि अब मैं आत्महत्या (Suicide) करने जा रहा हूं.  

इस बात की जानकारी मिलते ही डायल 100 वाहन आनन-फानन मौके पर पहुंच गया, देखा तो शंकर के गले में फाँसी का फंदा है, वह फडफ़ड़ा रहा है, पुलिस कर्मियों ने तत्काल फंदा काटकर शंकर को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी जान बचाई जा सकी. पुलिस के अनुसार नीमखेड़ा निवासी शंकर बर्मन की पत्नी को आज उसके चाचा ससुर व साला जबरन अपने घर लेकर चले गए, पत्नी के चले जाने से व्यथित शंकर ने डायल 100 को फोन कर कहा कि वह पत्नी के बिना नहीं रह सकता है और आत्महत्या करने के लिए जा रहा है. इस बात की सूचना पर डायल 100 वाहन में तैनात पुलिस कर्मी अवधेश व चालक धर्मेन्द्र तत्काल मौके पर पहुंच गए, जिन्होने दरवाजा खोला तो देखा कि शंकर फांसी के फंदे पर झूल रहा है, पैर हिला रहा है.

पुलिस कर्मियों ने तत्काल पैर पकड़े, इसके बाद फंदा काटकर शंकर को नीचे उतारा, उस वक्त तक आसपास के लोग एकत्र हो गए, पुलिस कर्मियों ने शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उपचार के बाद शंकर की हालत अब ठीक बताई जा रही है. शंकर द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर के बाद ससुराल वाले भी पत्नी को लेकर तत्काल पहुंच गए.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!