INDORE NEWS: जूते में सरिया फंसने पर ब्रिज से गिरा युवक, मौत

इंदौर। तिलक नगर थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन पीपल्याहाना ब्रिज पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक 8 फीट ऊंचाई पर खड़ा होकर काम कर रहा था, इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ा और नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। 

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 19 वर्षीय अरशद निवासी दरभंगा बिहार (Arshad Darbhanga Bihar) के रूप में हुई है। हादसा तिलक नगर थाना क्षेत्र के निर्मााणाधीन पीपल्याहाना ब्रिज ( Pipalyhana Bridge) पर काम के दौरान हुआ है। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि मृतक गार्डर के लिए स्पोर्ट चढ़ाने के लिए 8 फीट की ऊंचाई पर खड़ा था। इसी दौरान उसका जूता सरिए में फंस गया, जिससे उसका बैलेंस बिगड़ा और वह मुंह के बल नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक के साथ में काम करने वाले लुकमान ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 8 बजे काम कर रहे थे। मृतक अशरद करीब 8 फीट ऊंचाई पर काम करने के लिए चढ़ रहा था। संभवत: उसके जूते में सरिया फंस गया था, जिससे वह उल्टी तरफ से नीचे गिर गया। हम दौड़कर आए तो वह पड़ा हुआ था। उसने हेलमेट, सेफ्टी जैकेट और जूते सभी कुछ पहन रखा था।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!