इंदौर। टीवी सीरियल में काम दिलवाने के नाम पर एक युवक ने युवती से रुपए ऐंठ लिए। युवक अब रुपए लौटाने में आनाकानी कर रहा है। युवती की मां की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
क्राइम ब्रांच के मुताबिक, जेल रोड लक्ष्मीनारायण मार्केट के सामने प्रशांत होटल वाली गली निवासी मंजुला गर्ग (Manjula Garg) ने बताया कि आरोपित राहुल शर्मा (Rahul Sharma) निवासी मुंबई शॉप नंबर 4 रामेश्वरम दर्शन एन दत्ता मार्ग बंगला अंधेरी वेस नवी मुंबई है। उसने टीवी सीरियल (TV serial) में काम दिलाने के नाम पर बेटी से लगभग एक लाख रुपए ऐंठ लिए। राहुल ने अलग-अलग खातों में रुपए डलवाए हैं। खाते नंबर की जानकारी भी पुलिस को दी है।
धोखाधड़ी (Fraud) में नवी मुंबई निवासी जीना गुप्ता (Jeena Gupta), पंजाब के कालान लुधियाना निवासी गुलशन कुमार और सरिता वर्मा (Gulshan Kumar and Sarita Verma) एसटी नंबर 3 परमजीत नगर मुडिन कालान लुधियाना पंजाब के नाम भी शामिल हैं। इनके नाम के खातों में भी युवती ने रुपए ट्रांसफर किए हैं। क्राइम ब्रांच ने चारों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। अब तक मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है।