भोपाल। दिग्विजय सिंह गुट के पॉवरफुल नेता डॉ. गोविंद सिंह दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले। सूत्रों का कहना है कि डॉ. गोविंद सिंह, अपने नेता दिग्विजय सिंह का महत्वपूर्ण संदेश लेकर गए थे। साथ ही पिछले कुछ दिनों में सिंधिया और सिह के बीच बढ़े तनाव को भी कम करने की कवायद की गई।
बिड़ला हाउस में हुई बातचीत
कमलनाथ सरकार के मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने रविवार को दिल्ली के बिड़ला हाउस में ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। सूत्र बताते हैं कि दिल्ली में दोनों नेताओं के बीच प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर भी चर्चा हुई है। इस बैठक में अवैध खनन को लेकर सिंधिया समर्थक विधायकों द्वारा की गई टिप्पणी को भी डॉ. गोविंद सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने रखा है। साथ ही गोविंद सिंह ने सिंधिया समर्थक विधायक ओपीएस भदौरिया और रणवीर जाटव के बयानों पर आपत्ति जताई।
राठखेड़ा ने इस्तीफे की पेशकश की
पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कमजोर संगठन को मजबूत बनाने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे नेतृत्व की जरूरत है। विधायक सुरेश राठखेड़ा ने कहा, "अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाया गया तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा।