भोपाल। भू-अभिलेख एवं बंदोवस्त आयुक्त के द्वारा फसल गिरदावरी का क्रियान्वयन ‘‘सारा एप’’ के माध्यम से करने के निर्देश प्रसारित किए है। उल्लेखित एप को मेप आईटी द्वारा गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है। कृषि वर्ष 2019-20 के अंतर्गत सीजन खरीफ के गिरदावरी हेतु सारा एप को डाउनलोड कर WEB GIS की ID से LOGIN कर फसल गिरदावरी का कार्य करना प्रारंभ करें।
SAARA MP LOGIN
यह एप्लीकेशन मध्यप्रदेश राजस्व विभाग की विभिन्न प्रक्रियाओं जैसे राजस्व प्रकरणों की निराकरण हेतु प्रतिवेदन, फसल गिरदावरी, RBC 6-4 के अंतर्गत प्रकरणों के निरीक्षण प्रतिवेदन, फसल कटाई प्रयोग, बटवारा, नामांतरण आदि को मोबाइल के माध्यम से संपादित करने के लिए MP Revenue App जारी किया जा रहा है।
वर्तमान में यह एप्लीकेशन राजस्व विभाग के मैदानी अमले के लिए जारी किया जा रहा है जिसे शीघ्र ही सामान्य जन के लिए भी उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। पूर्व में फसल गिरदावारी हेतु जारी किए गए एप्लीकेशन को अब इस एप्लीकेशन का ही भाग बनाया जा रहा है। Click here for SAARA MP APP DOWNLOAD / INSTALL.