भोपाल। भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष में मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं को लॉगिन आई.डी. और पासवर्ड प्राप्त करने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।
इन निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में राज्य शासन द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुये निर्देश दिये गये है कि आगामी 31 अगस्त तक अपने जिले की मान्यता प्राप्त सभी शैक्षणिक संस्थाओं को नये लॉगिन आई.डी. और पासवर्ड जारी किया जाना सुनिश्चित करें।
जिन शैक्षणिक संस्थाओं को लॉगिन आई.डी. और पासवर्ड प्राप्त नहीं हुये हैं, उनके अधिकृत नोडल अधिकारी से संपर्क कर उनसे अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति पोर्टल पर लॉगिन आई.डी. और पासवर्ड प्राप्त करने के लिये भरे जाने वाले ऑनलाईन फॉर्म संस्था प्रमुख से सत्यापित कराकर आवेदन प्राप्त करने के लिये दस्तावेजो का परीक्षण करने के साथ ही संस्थाओं का सत्यापन भी किया जायेगा।
इसके बाद पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा नया लॉगिन आई.डी. और पासवर्ड जारी किया जायेगा।