MADHYA PRADESH PANCHAYAT SACHIV SANGATHAN बालाघाट की कार्यकारिणी घोषित

Bhopal Samachar
बालाघाट। मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन बालाघाट के आवश्यक बैठक दिनांक 4 अगस्त 2019 को 1 बजे से जनपद  पंचायत बालाघाट के सभा क्क्ष में रखी गई थी, बैठक की शुरुआत मदनलाल धावड़े जी ने करते हुए कार्यक्रम से समस्त सदन को अवगत कराया। प्रदेश प्रचार मंत्री श्री नामदेव राउत ने प्रदेश संगठन के आगामी कार्यक्रम के बारे में बताते हुए प्रदेश कार्यकारिणी की नीतियों से और माननीय दिनेश चंद्र शर्मा जी के संदेश से सचिव साथियों को अवगत कराया। 

सभी साथियों ने मिलकर तय किया कि प्रत्येक ब्लॉक से न्यूनतम दो एवं कर्मठता के आधार पर साथियों का नामांकन पदों के लिए किया जाए। इस बार नवाचार करते हुए जिला अध्यक्ष जी ने संरक्षक पद सृजित करते हुए इस पर वरिष्ठ साथी लांजी से भाई श्री भुवन कबीरे जी को सुशोभित करने का विचार किया जिसका सभी साथियों ने करतल ध्वनि से स्वागत कियासंगठन के वरिष्ठ साथी श्री जयप्रकाश कातरे जी और श्री राजू बागरे जी को संगठन के उपाध्यक्ष पद पर नामांकित किया गया। श्री नरेन्द्र चौहान जी प्रदेश संगठन मंत्री और श्री भजन वलके जी जिला अध्यक्ष ने साथियों में उत्साह भरते हुए जिला संगठन के द्वारा पंचायत सचिवों के हित में कार्य करते रहने का आश्वाशन दिया।

सभी सदस्यों की आम सहमति पर नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी मे जिला अध्यक्ष श्री भजन वलके, संरक्षक श्री भुवन कबीरे, उपाध्यक्ष श्री जयप्रकाश कातरे और श्री राजू बागरे, जिला महामंत्री श्री अशोक फुडे और श्री फूलचंद लांझेवार जिला सचिव श्री कृष्ण कुमार रनगिरे, जिला सहसचिव श्री संतोष बाविसताले, श्री नरेन्द्र ठाकरे और श्री जीडी लिल्हारे संयुक्त सचिव श्री रतन लांझेवार और श्री राजेन्द्र धुर्वे, कोषाध्यक्ष श्री योगेश हिरवाने, जिला संगठन मंत्री श्री महेश मरकाम और तथा श्री रमेश भगत एव श्री लक्ष्मी चंद सोनवाने जिला प्रचार मंत्री श्री विजय हिरापुरे और श्री रफीक खान जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी श्री चाणक्य चौबे और श्री किशोर दिन्नेवार एवम श्री सचिन अंबिलकर जिला संयोजक श्री घनश्याम बिसेन और श्री परसराम पटले और श्री उमाशंकर भक्तवर्ती एवम श्री झिटु परते महिला प्रतिनिधि श्रीमती मंजू मिश्रा और श्रीमती रेशमी बिलौने एवम श्रीमती छायादेवी पटले प्रदेश प्रतिनिधि श्री वीरेंद्र भूरे और श्री केशवप्रसाद ढेकवार एवम श्री रिकेश्वर ठाकरे को नियुक्त किया गया। 

उक्त कार्यकारिणी का स्वागत करते हुए उपस्थित नव निर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष श्री मदनलाल धावड़े, श्री लिखन ठाकरे, श्री जितेंद्र चित्रिव, श्री भोजराम राहंगडाले, श्री धनलाल पटले, श्री अर्जुन तेलासे, श्री रमेश ढोढरे, श्री देवेंद्र ठाकरे, श्री अशोक भाजीपाले, श्री चन्द्रशेखर बोरकर ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी है। 

संगठन के प्रवक्ताओं ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये बताया की सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नायक, संगठन मसीहा माननीय दिनेश शर्मा जी के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त जिलों में चरणबद्ध तरीके से समर्पण भाव से पूरी श्रद्धा व उत्साह के साथ जिला व ब्लॉक अध्यक्षों का निर्वाचन सम्पन्न होने जा रहा है, इसी शृंखला में जिला बालाघाट मे भी जिला ब्लॉक अध्यक्ष निर्वाचन उपरान्त जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है, जिला संगठन द्वारा बिना किसी मतभेदों, के सर्वसहमति से संगठन हित में कर्मठ तथा ऊर्जावान साथि व पर गहन चिंतन कर विभिन्न गतिविधियों के सफल संचालन हेतु, दायित्व सौंपते हुए सभी नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष, व जिला कार्यकारिणी साथियों को महत्वपूर्ण पदों पर सम्मानित किया जिला अध्यक्ष भजन वल्के ने समस्त नव नियुक्त सम्मानीय साथियों को कोटी कोटी बधाई प्रेषित करते हुए कामना की ह सभी साथी प्रदेश संगठन के दिशा निर्देशों कोदृ ष्टिगत रखते हुए निःस्वार्थ भाव से समर्पित होकर पूरी ऊर्जा व सत्यनिष्ठा के साथ संगठन को तन मन धन से सहयोग करते हुए संगठन हित में कार्य करेंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!