भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीएम कमलनाथ को उनका वचन याद दिलाने आए बिजली कंपनी के हजारों आउटसोर्स कर्मचारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। कर्मचारियों का कहना था कि सरकार ने वचन दिया था परंतु कंपनी उन्हे नौकरी से निकाल रही है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ को वचन याद दिलाने आए थे
अपनी नौकरी बचाने एवं नियमितीकरण की मांग को लेकर आज भोपाल में प्रदेश भर के आउटसोर्स कर्मचारी एकजुट हुए थे। प्रदर्शनकारियों कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणा-पत्र में वचन दिया था कि उन्हें नियमित किया जाएगा। वे यहां मुख्यमंत्री कमलनाथ को उनका वादा याद दिलाने के लिए आए हैं। सभी चिनारपार्क में एकत्रित हुए थे। वो चाहते थे कि सरकार की तरफ से कोई प्रतिनिधि आकर उनसे बात करे।
दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
ताजा खबर आ रही है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया है। प्रदर्शनकारी पुलिस से बचने के लिए यहां वहां भागते नजर आए। लाठीचार्ज में कितने कम्रचारी घायल हुए एवं क्या पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कोई प्रकरण दर्ज किया या उन्हे गिरफृतार किया गया। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।