गुजरात में बारिश के कारण झाबुआ 8 लोगों की मौत | MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से गुजरात के मोरबी जिले में दीवार गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग मध्य प्रदेश में झाबुआ जिले के रहने वाले हैं। सभी लोग मजदूरी करने के लिए गुजरात गए हुए थे। वहीं हादसे में कई लोग घायल भी हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मरने वालों में 5 महिलाएं, 2 पुरुष व एक बच्ची

आपको बता दें कि हादसा गुजरात में मोरबी शहर के कांडला बाईपास रोड के पास दीवार गिरने से हुआ है। इसमें झोपड़ीनुमा घर बनाकर रह रहे करीब 8 लोग दबकर मर गए। मरने वाले लोगों में 5 महिला, 2 पुरुष और एक बच्ची शामिल हैं। ये सभी लोग मध्य प्रदेश में झाबुआ जिले के रहने वाले थे।

मृतकों की पहचान ललिता बेन चंदुभाई, अकलेश भाई सोनुभाई, तेजल भाई सोनुभाई, कालीबेन बलुभाई, किला बिदेश डामोर, आशा पूनम अंबालिया, बिदेश भाई मिलि भूदा और कासंबेन सेठभाई के रूप में हुई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!