ग्वालियर। रक्षाबंधन का पर्व इस बार 15 अगस्त गुरुवार को मनाया जा रहा है। शुभ मुहुर्त सुबह 5 बजकर 49 मिनट से शुरू होगा और शाम 05:58 बजे तक रहेगा।
पूरे दिन चलने वाले मुहूर्त पर बहनें अपने भाई को इस मुहूर्त के समय में कभी भी राखी बांध सकती हैं। कई सालों के बाद ऐसा मुहूर्त है जब राखी के मौके पर भद्रा का साया नहीं होगा।उन्होंने ने बताया कि शुभ मुहुर्त इस बार सुबह 5 बजकर 49 मिनट से शुरू होगा और शाम 05:58 बजे तक बहनें अपने भाई को राखी बांध सकती हैं। वैसे, सुबह 6 से 7:30 बजे और सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक राखी बांधने का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त है।
सावन के पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 14 अगस्त दोपहर बाद 3:45 से ही हो जाएगी और इसका समापन 15 अगस्त शाम 5:58 बजे को होगा ।