कोटवार जाति पिछड़ा वर्ग लिस्ट से विलोपित | अमृत योजना: 34 शहरों के लिए 6400 करोड़ स्वीकृत

Bhopal Samachar
भोपाल। राज्य शासन ने कोटवार जाति को पिछड़ा वर्ग की सूची से विलोपित कर दिया है। पिछड़ा वर्ग की सूची में कोटवार जाति सरल क्रमांक-57 पर दर्ज थी। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने आज यह आदेश जारी किया।

अमृत योजना: 34 शहरों के लिए 6400 करोड़ स्वीकृत

अमृत योजना में प्रदेश के 34 नगरों में कुल 6459 करोड़ 78 लाख रूपये लागत के कार्य स्वीकृत किये गये हैं। इनमें एक लाख से अधिक आबादी के 33 शहरों के साथ धार्मिक शहर ओंकारेश्वर भी शामिल है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने बताया कि योजना में वित्त वर्ष 2019-20 के लिये 2000 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।

योजना में पेयजल के 2233 करोड़ 68 लाख, सीवरेज के 3598 करोड़ 59 लाख, नाला निर्माण के 228 करोड़ 20 लाख, हरित क्षेत्र विकास के 134 करोड़ 80 लाख लागत के कार्य और शहरी परिवहन की 253 करोड़ 58 लाख रूपये लागत की योजनाएँ स्वीकृत की गयी हैं। सभी में कार्य प्रारंभ हो गया है।

हरित क्षेत्र एवं पार्क विकास के लिये 32 शहरों में 92 परियोजनाएँ स्वीकृत की गई हैं। इनमें से 14 शहरों की 32 परियोजनाएँ पूरी हो गयी हैं, शेष प्रगति पर हैं। स्टार्म वाटर एवं ड्रेन की 9 शहरों में 23 परियोजनाएँ और लोक परिवहन की 18 शहरों में 28 परियोजनाएँ स्वीकृत हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!