जबलपुर। आयुध निर्माणियों (Ordnance Factories) के निगमीकरणकरण को लेकर चल रही हड़ताल (Strike) 26 अगस्त से स्थगित (Postponed) कर दी गई है।
बीपीएमएस (BPMS) के राष्ट्रीय नेता नरेंद्र तिवारी ने बताया कि रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) में सचिव उत्पादन द्वारा लिखित में आश्वासन दिया गया है। आयुध निर्माणी बोर्ड और आयुध निर्माणियों को निगम बनाने का कोई फैसला अभी सरकार ने नहीं किया है। उन्होंने बताया कि एक हाई पावर कमेटी गठित की जा रही है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही निजीकरण की प्रक्रिया पर फैसला लिया जाएगा।
तिवारी का कहना है कि यदि सरकार बीच में कोई गड़बड़ी करती है अथवा आयुध कर्मियों का अहित होता नजर आता है तो दोबारा हड़ताल शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ यह तय हो गया है कि सोमवार से सभी ऑर्डनेंस फैक्ट्री में कर्मचारी काम पर लौटेंगे और उत्पादन शुरू हो जाएगा।