एसी रेल टिकट पर 25 प्रतिशत की छूट

नई दिल्ली। रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। एसी चेयर कार और एक्जिक्यूटिव क्लास सिटिंग वाली ट्रेनों के किराए में सितंबर से 25 फीसदी छूट मिलेगी। इसका फायदा शताब्दी, गतिमान, तेजस, डबल डेकर, इंटरसिटी जैसी ट्रेनों के यात्रियों को मिलेगा। रेलवे ने राजस्व बढ़ाने के लिए योजना बनाई है।

रेल मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन किरायों को छूट देने का अधिकार जोनल रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों को दिया जाता है। पेश की जाने वाली छूट बेस फेयर के 25 फीसदी तक हो सकती है। लागू होने पर आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट चार्ज, जीएसटी, अलग-अलग होंगे।

छूट उन गाड़ियों पर दी जाएगी, जिनमें एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार हैं। हालांकि, न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस, चेन्नई सेंट्रल-मैसूरु शताब्दी एक्सप्रेस और अहमदाबाद-मुंबई शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के लिए, मौजूदा छूट योजनाओं को जारी रखा जाएगा।

मंत्रालय ने जारी की यह गाइडलाइन

- एक बार यह योजना शुरू हो जाने के बाद, शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों या फ्लेक्सी-किराया में वर्गीकृत छूट जैसी कोई अन्य छूट लागू नहीं होगी।
- यात्रा के सभी हिस्सों पर रियायती किराए की पेशकश की जाएगी।
- ज़ोन को 30 सितंबर तक कम अधिभोग वाली ट्रेनों की पहचान करनी होगी। ज़ोन को अधिभोग को बढ़ाने के लिए भी प्रयास करने होंगे।
- योजना के लागू होने के चार महीने बाद ज़ोन को भी रिपोर्ट दर्ज करनी होगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!