नरसिंहपुर। नरसिंहपुर के सुआतला थाना के कुमरोडा गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलस ने 2 बदमाशों के एनकाउंटर का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि दोनों कुख्यात अपराधी थे। बताया गया है कि इस एनकाउंटर में एएसपी, टीआई और एक हेड कांस्टेबल भी घायल हुए हैं।
पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अपराधियों का नाम विजय पिता बच्चू यादव और समीर खान बताए जा रहे हैं। इन पर जबलपुर के कांग्रेस नेता राजू मिश्रा और कुक्कू पंजाबी की हत्या का भी आरोप था। इस मुठभेड़ में एएसपी राजेश तिवारी, गोटेगांव टीआई प्रभात शुक्ला और एक प्रधान आरक्षक भी घायल हुए हैं।
बता दें कि जबलपुर के कोतवाली थाने ने इन दो बदमाशों के खिलाफ दस हजार रुपए का ऐलान किया हुआ था। विजय यादव लंबे वक्त से फरार चल रहा था। वो जबलपुर के गोरखपुर इलाके का रहने वाला था। इस पर हत्या, आर्म्स एक्ट के अलावा कई और संगीन धाराओं में मामले दर्ज थे। वहीं इस मुठभेड़ में मारा गए दूसरे बदमाश समीर हनुमानताल का रहने वाला था और उस पर भी कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज थे और वो भी लंबे वक्त से फरार चल रहा था।