ग्वालियर। कैंसर की बीमारी से पीडि़त एक युवक ने ट्रेन से कट कर जान दे दी। घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र स्थित पण्डित ढाबे के पीछे रविवार की सुबह की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है।
झांसी रोड पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के पण्डित ढाबे के पीछे एक युवक का शव मिला था। युवक की मौत ट्रेन से कटकर हुई थी। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया। पुलिस मृतक की शिनाख्त कर रही थी कि तभी पता चला कि मृतक के हुलिए का युवक रविवार की सुबह कैंसर अस्पताल से गायब हुआ है। इसका पता चलते ही कंपू पुलिस को सूचना दी।
इसका पता चलते ही कंपू पुलिस और लापता युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और उसकी शिनाख्त नरेश पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी शिवपुरी के रूप में की। मृतक परिजनों ने बताया कि उसे कैंसर था और चार दिन पहले ही उसे उपचार के लिए भर्ती कराया था। रविवार की सुबह वह नजर बचाकर भाग आया था। और इसका पता चलते ही परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।